कानपुर। सीसामऊ विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में नामांकन पत्रों की जांच सोमवार को पूरी हो गई। जांच में पांच उम्मीदवारों के पर्चे गड़बड़ मिलने पर खारिज हो गये हैं। इस प्रकार अब छह उम्मीदवार इस सीट पर उपचुनाव लड़ेंगे, जिनमें दो उम्मीदवार दूसरे जनपद के निवासी हैं।
पांच उम्मीदवारों का नामांकन हुआ निरस्त
सीसामऊ विधानसभा के उप चुनाव के लिए कुल 11 उम्मीदवारों ने नामांकन कराया था। नामांकन पत्रों की जांच सोमवार को की गई, जिसमें पांच उम्मीदवारों के पर्चे गड़बड़ मिलने पर खारिज कर दिए गए। इस प्रकार अब छह उम्मीदवार ही इस सीट पर उपचुनाव लड़ पाएंगे। जिन उम्मीदवारों के पर्चे खारिज हुए हैं उनमें आजाद समाज पार्टी के चांद बाबू, पूर्व विधायक हाजी इरफान सोलंकी की मां खुर्शीदा बेगम, निर्दलीय महेश चंद्र शर्मा, गौरव बाजपेयी और सतनाम सिंह हैं।
छह उम्मीदवारों का नामांकन सही पाया गया
अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि छह उम्मीदवारों का नामांकन सही पाया गया है। जिसमें भारतीय जनता पार्टी के सुरेश अवस्थी, समाजवादी पार्टी की नसीम सोलंकी, बहुजन समाज पार्टी के वीरेंद्र कुमार, सभी जन पार्टी के प्रत्याशी अशोक पासवान, राष्ट्रवादी जनतांत्रिक पार्टी के आफताब शरीफ चुनाव हैं। इसके अलावा निर्दलीय कृष्ण कुमार यादव हैं। इनमें आफताब शरीफ जालौन के रहने वाले हैं और कृष्ण कुमार यादव भदोही के रहने वाले हैं, बाकी सभी कानपुर नगर के निवासी हैं।