लखनऊ । एसजीपीजीआई की प्रोफेसर को डिजिटल अरेस्ट कर ठगी गयी लगभग दो करोड़ रूपये में से 1136400/ रूपये साइबर अपराधियों से नकद बरामद कर वादिनी को वापस कराया गया। अवगत कराना है कि अज्ञात साइबर अपराधियों द्वारा एक मोबाइल नंबर से काल करके अपने आप को टीआरएआई का अधिकारी बताकर एसकेवाईपीई एप डाउनलोड कराकर सीबीआई पुल्सि ऑफीसर बनकर मनीलॉन्ड्रिंग केस में फंसाने की धमकी देकर छल व धोखाधड़ी पूर्व 1अगस्त से 8 अगस्त तक अलग-अलग खातों में कुल रु 2.81 .00,000 रूपये स्थानान्तरित कराकर ठगी कर लिया।
साइबर ठगों की गिरफ्तारी के लिए गठित की गई है टीम
साइबर क्राइम थाना प्रभारी बृजेश कुमार यादव ने बताया कि इस संबंध मेंकचिका टण्डन पत्नी गौरव तिवारी पता 555 (4/257 चाणक्यपुरी पोस्ट मानसनगर कृष्णानगर कमिक्वरेट लखनऊ की लिखित तहरीर पर थाना साइबर क्राइम लखनऊ में मु0/अ0सं0 मु0अ0सं0 132/ 2024 धारा 318(2).319 (2) .61(1)8 81५5 .2024 व 66 डी आईटी एक्ट पंजीकृत हुआ। पुलिस आयुक्त लखनऊ, संयुक्त पुलिस आयुक्त के निर्देशन में पुलिस उपायुक्त (पूर्वी), अपर पुलिस उपायुक्त (पूर्वी), सहायक पुलिस आयुक्त (पूर्वी) के कुशल पर्यवेक्षण में साइबर क्राइप थाना लखनऊ पर प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार यादव के नेतृत्व में अभियुक्तो की गिरफ़्तारी एवं ठगी की गयी धनराशि की बरामदगी/वापसी हेतु टीम गठित की गयी।
अभी तक 18 साइबर अपराधियों की जा चुकी है गिरफ्तारी
जिसमें प्रभारी निगेक्षक साइबर क्राइम थाना लखनऊ के निर्देशन में टीग बनाकर त्वरित कार्रवाई करते हुए कुल 18 साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी की गयी। जिनमें से तीन साइबर अपराधियों क्रमश :1. लोकेश जैन पत्र पुत्र कोमल सिंह मूल पता 96 तम्बोली मोहल्ला झलरा पाटन, झालावाड, राजस्थान हाल पता 1285/11 मालवीय नगर, थाना मालवीय नगर, जयपुर के पास से 2 लाख 91 हजार रूपये, 2. पवन जैन पुत्र अनिल्ल कुमार जैन निवासी कालदी देवरा, थाना बूंदी राजस्थान के कब्जे से 7 लाख रूपये व 3. गोपाल कुमार उर्फ रोशन उर्फ राहुल पुत्र स्व. विजय कुमार वर्मा निवासी स्टेशन रोड, थाना बाढ़, पटना बिहार के कब्जे से एक लाख 45 हजार 400 रूपये, कुल 1136400/ रूपये नकद बरामद हुये जिन्हें न्यायालय के आदेश के क्रम में सोमवार को वादिनी को वापस कराये गये, जिस पर वादिनी द्वारा साइबर क्राइम थाना टीम का आभार व्यक्त किया गया।