मीरजापुर/लखनऊ । चुनार थाना क्षेत्र के पिरल्लीपुर गांव के पास हाईवे पर मंगलवार की रात एक कार ने बाइक सवार दंपति को कुचल दिया। घटनास्थल पर ही पति की मौत हो गई और पत्नी गम्भीर रूप से घायल है।चुनार थाना क्षेत्र के सुकुलपुरा गांव निवासी बालकरन (50) अपनी पत्नी गीता देवी (45) के साथ बाइक पर सवार होकर अपने गांव जा रहा था। पिरल्लीपुर स्थित हाइवे पर पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी।

घायल युवक वाराणसी रेफर

हादसे में बालकरन की घटनास्थल पर ही मौत और उसकी पत्नी गम्भीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को उपचार के लिए स्थानीय चिकित्सालय भेजा, जहां से उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया। शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गई है। वहीं महिला की मौत की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है।

लखनऊ में अलग-अलग सड़क हादसों में तीन की गई जान

लखनऊ के विभिन्न थानाक्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में छात्र समेत तीन की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हाे गए।बीबीडी के जगपाल खेड़ा निवासी योगेंद्र आईटी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। उनका बड़ा बेटा ईशान (18) प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। मंगलवार सुबह ईशान छोटे भाई अहान को बाइक से एमिटी स्कूल छोड़कर लौटा था। वह घर के बाहर सड़क पर खड़ा था। इस दौरान बेकाबू डंपर ईशान को कुचलते हुए निकल गया। परिवार में मां प्रियंका हैं।

सड़क पर गिरकर नाजिया की मौत

गोमतीनगर विस्तार के खरगापुर निवासी हाशिम के अनुसार, बेटा शाहबुद्दीन पत्नी नाजिया (28) के साथ दुबग्गा चौराहे के पास रहकर प्राइवेट गाड़ी चला रहा था। सोमवार रात बेटा बाइक लेकर बहू के साथ देवा शरीफ जा रहा था। मटियारी चौराहे के पास बाइक सवार सामने आ गया। उसे बचाने में शहाबुद्दीन ने ब्रेक लगा दी। बाइक बेकाबू हो गई और सड़क पर गिरकर नाजिया की मौत हो गई।इटौंजा में मंगलवार को कार ने ई-रिक्शे में टक्कर मारी दी। हादसे में ई रिक्शा चालक विश्रामपुर के गुड्डू (35) की मौत हो गई, जबकि सवारी परसधर, सौरभ डे और गोपाल जख्मी हो गए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *