लखीमपुर खीरी । यूपी के लखीमपुर खीरी में अर्बन कोऑपरेटिव बैंक प्रबंध समिति के चुनाव को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के विधायक योगेश वर्मा को थप्पड़ मार दिया। अब इसका वीडियो वायरल हो रहा है। अवधेश के थप्पड़ मारने के बाद विधायक के समर्थकों ने भी अवधेश के साथ मारपीट की। यह सारा खेल पुलिस की मौजूदगी में हुई। हालांकि पुलिस ने किसी तरह से दोनों बीच बीचबचाव करते हुए एक दूसरे को अलग किया।
अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के चुनाव प्रक्रिया के दौरान हुआ विवाद
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के चुनाव प्रक्रिया चल रही थी। इसी दौरान भाजपा सदर विधायक योगेश वर्मा और अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अवधेश सिंह के बीच किसी बात को लेकर बातचीत हो गई और पुलिस के सामने ही हाथापाई की नौबत आ गई।
इसी बात पर बुधवार को वहां पर बीजेपी विधायक योगेश वर्मा पहुंचे। इस दौरान सदर विधायक योगेश वर्मा ने आरोप लगाया कि पुलिस के सामने अवधेश सिंह ने उनसे हाथापाई की है, जिसमें उनका कुर्ता तक फट गया। इसके बाद सदर विधायक के समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की। सदर कोतवाल ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
यह विवाद ऐसे वक्त में सामने आया है जब बीजेपी की लखीमपुर इकाई के जिलाध्यक्ष सुनील सिंह और योगेश वर्मा की चिट्ठी वायरल हुई । जिसमें दावा किया जा रहा है कि उन्होंने चुनाव स्थगित करने की मांग की है। हालांकि एडीएम संजय सिंह ने स्पष्ट किया है कि चुनाव स्थगित नहीं होंगे। इस बीच सदस्यों ने आरोप लगाया है कि चुनाव के लिए वोटर लिस्ट को किसी ने फाड़ दिया। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा है वायरल।फिलहाल इस समय माहौल शांत है, लेकिन स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। विधायक और उनके साथी सड़क पर खड़े हैं, पर्चा जमा कराए जा रहे हैं। कई थानों की पुलिस आ गई। बैंक परिसर को छावनी बना दिया गया है।