जनपद भदोही में जन सामान्य द्वारा अप्रशिक्षित लोगों द्वारा अवैध पैथोलाॅजी सेन्टरों के संचालन की सूचना को जिलाधिकारी ने स्वतः संज्ञान में लेते हुए गोपीगंज के तीन सेन्टरों पर औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में मेडिको अल्ट्रासाउण्ड सेन्टर एवं शिवा अल्ट्रासाउण्ड सेन्टर पर बोर्ड पर लिखे डाॅक्टर अनुपस्थित पाये गये, उनके जगह पर अप्रशिक्षित कर्मियों द्वारा जाॅच/टेस्ट किया जा रहा था। मौके पर मौजूद कर्मिकों द्वारा कोई भी वैध दस्तावेज नहीं दिखाने पर जिलाधिकारी के आदेश पर उपर्युक्त दोनों सेन्टरों को सील कर दिया गया।
डीएम ने सभी जिले के सभी पैथोलॉजी और डाग्नोस्टिक सेंटर के जांच का दिया आदेश
इसी क्रम में गोपी डायग्नोस्टिक सेन्टर पर भी औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में कमियां मिलने पर मुख्य चिकित्साधिकारी को जांच करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी व सभी उप जिलाधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए जनपद के सभी पैथोलाॅजी/डायग्नोस्टिक सेन्टर पर विधिवत जांच करते हुए अवैध संचालकों पर कड़ी कार्रवाई करें। ताकि मरीजों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ न होने पाएं। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरतीं जाएं।वहीं जिलाधिकारी के इस कार्रवाई पर जनपद के पैथोलाॅजी सेन्टरों पर खलबली मच गयी। नगर में अन्य जो सेन्टर थे उनके संचालक धड़ाधड़ सटर/गेट बन्दकर भाग निकले।