संजीव सिंह बलिया ।राष्ट्रीय आविष्कार अभियान योजना के अंतर्गत ब्लॉक संसाधन केंद्र नगरा पर विज्ञान- गणित क्विज प्रतियोगिता, टीएलएम वर्किंग विज्ञान मॉडल कार्यशाला का आयोजन हुआ।

बच्चों में वैज्ञानिकता एवं गणित के प्रति रुचि पर आधारित कार्यशाला का उद्घाटन शिवम पांडे उप शिक्षा निदेशक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार बलिया तथा खंड शिक्षा अधिकारी नगरा राम प्रताप सिंह द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।

बच्चों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की जानकारी होना आवश्यक

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप शिक्षा निदेशक ने कहा कि बच्चों में वैज्ञानिक सोच एवं शोध के प्रति प्रतिस्पर्धा हेतु प्रेरित करना है, ताकि विकसित भारत के संकल्प को पूरा किया जा सके।

खंड शिक्षा अधिकारी नगरा आर पी सिंह ने कहा कि बच्चों में वैज्ञानिक प्रयोग एवं उसके सकारात्मक उपयोग से समाज तथा राष्ट्र का विकास किया जा सकता है बच्चों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, चैट जी पी टी जैसे अत्याधुनिक सर्च इंजन के बारे में बताया जाना आवश्यक है, ताकि बच्चे बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकें ।

विजेता बच्चों को दिया गया नोटबुक व ज्योमेट्री बाक्स

उप शिक्षा निदेशक ,खंड शिक्षा अधिकारी, प्रवक्ता डाइट किरण सिंह अवैस असगर हाशमी, मुख्यमंत्री फेलो प्रियंका यादव, आशुतोष कुमार तोमर सहित अन्य लोगों ने टी एल एम एवं वर्किंग मॉडल प्रतियोगिता का अवलोकन एवं मूल्यांकन किया ।

विजेता बच्चों को पुरस्कार स्वरूप नोटबुक, कलम, ज्योमेट्री बॉक्स ,पेंसिल, रबर उपहार मेडल तथा प्रमाण पत्र आदि प्रदान किया ।कार्यक्रम को एआरपी दयाशंकर, अजीत यादव, डॉक्टर संजय कुमार यादव, पुष्पांजलि श्रीवास्तव, दयाशंकर राम तथा अन्य शिक्षकों ने सहयोग करके संपन्न कराया।

अजीत कुमार यादव ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका प्रस्तुत किया

कार्यक्रम समन्वयक के रूप में एआरपी अजीत कुमार यादव ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में रामप्रवेश वर्मा, अशोक कुमार शर्मा, बच्चा लाल, शिव कुमार, संजीव कुमार सिंह,बृजेश कुमार, राकेश सिंह, अभिषेक द्विवेदी आदि शिक्षकों ने विशेष सहयोग प्रदान किया। दया शंकर राम प्रधानाध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय नगरा ने आए हुए अतिथियों एवं बच्चों के लिए विशेष सहयोग किया ।

कार्यक्रम का संचालन रामकृष्ण मौर्य ने किया

विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता में रोशनी, चौहान मयंक पांडे आशिया अंसारी, क्विज एवं टी एल एम प्रतियोगिता में करण चौहान, अमन, अभय यादव तथा संध्या चौहान ने स्थान प्राप्त किया।

इन बच्चों को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु स्थान प्राप्त करने पर सभी ने बधाई दिया । दयाशंकर राम ने आए हुए अतिथि शिक्षक एवं बच्चों को गरिमापूर्ण उपस्थिति हेतु धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया ।कार्यक्रम का संचालन रामकृष्ण मौर्य ने किया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *