प्रयागराज। सेन्ट जोसेफ़ कॉलेज प्रयागराज” के ‘होगेन हॉल’ में तीसरा “मानस मेमोरियल हिन्दी भाषण और वाद-विवाद प्रतियोगिता” का भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ जिसमें सात विद्यालयों ने प्रतिभाग किया ।प्राचार्य फ़ादर वाल्टर डी० सिल्वा की गरिमामयी उपस्थिति में तथा प्रोफ़ेसर राकेश सिंह ,प्रोफ़ेसर सत्य पाल तिवारी एवं डॉ० अंशुमान कुशवाहा के निर्णायक की भूमिका के निर्वहन में प्रतियोगिता सम्पन्न हुई ।

भाषण प्रतियोगिता(कक्षा 9&10) में जी०एच०एस० की आराध्या मिश्रा ने प्रथम, टी०पी०एस० की मानसी राय ने द्वितीय तथा एस०एम०सी० की युक्ति मेहरोत्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।वाद-विवाद प्रतियोगिता (कक्षा 11&12) में पक्ष में सर्वश्रेष्ठ वक्ता बनीं सेन्ट जॉन्स ऐकेडमी की समृद्धि केसरी तो विपक्ष में सर्वश्रेष्ठ वक्ता बने सेन्ट जोसेफ़ कॉलेज के अर्जुन पाण्डेय ।सर्वश्रेष्ठ प्रश्नकर्ता का ख़िताब मिला एस०एम०सी० की आकृष्टा केसरवानी को।सर्वश्रेष्ठ टीम बनी जीएचएस।

इस अवसर पर सेन्ट जोसेफ़ कॉलेज प्रयागराज के हिन्दी प्रवक्ता व “मानस” के पिता-डॉ०मनोज कुमार सिंह , माँ- संगीता सिंह,मामा-डॉ० अनिल सिंह भदौरिया , भाई-श्रेयांश भदौरिया के साथ ओबीए के पियूष टण्डन ,ज्योति दुबे , डॉ०विष्णु देब , अभिषेक वर्मा आदि उपस्थित थे ।संचालन का दायित्व प्रख्यात अधिवक्ता श्यामल नारायण ने निभाया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *