लखनऊ। राजधानी के इंटौजा थाना क्षेत्र में 11 अगस्त को एक युवक की लाश गड्ढे में मिली। इस मामले में पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पुलिस को बताया कि गाली-गलौज का विरोध करने पर दोस्त ने युवक की हत्या कर दी थी। घटना के बाद भी पुलिस हत्यारोपी की तलाश में लगी थी।

अनिल वर्मा को गिरफ्तार कर पूछताछ की

पुलिस उपायुक्त अभिजीत आर शंकर ने मंगलवार काे पत्रकारों को बताया कि इंटौजा के गांव गोहना खुर्द में गड्ढे से एक युवक का शव मिला था। मृतक की पहचान केसरमऊ निवासी आशीष के रूप में हुई। मृतक के पिता देशराम लोधी ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। जांच में गठित तीन टीम ने गांव के ही अनिल वर्मा को गिरफ्तार कर पूछताछ की।

शराब पीने के बाद दोनों में हुआ था विवाद

अभियुक्त ने पुलिस को बताया कि वे और मृतक आशीष दोनों अच्छे दोस्त थे। आठ तारीख की रात केशरमऊ चौराहे के आगे ट्यूबेल के पास को दोनों ने एक साथ शराब पी। अधिक नशे में होने पर आशीष ने अनिल को मां-बहन की गाली-गलौज शुरू कर दी। इस दौरान अनिल ने टीशर्ट से आशीष का गला कस दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। शव को गड्ढे में फेंककर फरार हो गया है। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया कपड़ा भी बरामद कर लिया गया। आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *