लखनऊ । यूपी के इटावा में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर डबल डेकर बस और कार में भीषण भिड़ंत हो गई। जिसमें छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबिक 45 यात्री घायल हो गए। घायलों को आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई में भर्ती कराया गया है। मरने वालों में तीन कार सवार और तीन बस सवार यात्री थे। यह हादसा रात्रि एक बजे के आसपास हुआ है। बस में 60 यात्री व कार में छह लोग सवार थे।

हादसे के बाद एक्सप्रेसवे से नीचे जा गिरी बस

बताया जा रहा है कि हादसा इतना भीषण था कि बस तीन से चार बार पलटी खाते हुए एक्सप्रेस वे से पचास फीट नीचे जा गिरी। कार में कुल छह लोग सवार थे। राजस्थान के बालाजी से दर्शन कर लौट रहे थे। उन्हें कन्नौज जाना था। एक्सप्रेस-वे पर कन्नौज के लिए साइड से कट बना है। इसलिए आगे न जाकर रॉन्ग साइड ही कार दौड़ा दी। बस रायबरेली से नई दिल्ली जा रही थी। उसकी स्पीड काफी तेज थी। अचानक कार सामने आने पर ड्राइवर बस को कंट्रोल नहीं कर पाया और हादसा हो गया।

तीन कार सवार व तीन बस सवार यात्री की गई जान

उधर सूचना मिलने पर एसएसपी संजय कुमार वर्मा, एडीएम अभिनव रंजन श्रीवास्तव सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। मरने वालों में कार के तीन यात्री व बस के तीन यात्री शामिल हैं इनमें कार के यात्री प्रद्युम्न पुत्र अरविंद सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी ठिटोली तालग्राम कन्नौज, मोनू उम्र 25 वर्ष पुत्र ब्रजेश प्रताप सिंह निवासी गदहिया ऊसर तालग्राम कन्नौज, मोनू की मां चंदा उम्र 50 वर्ष, बस में सवार ओम प्रकाश उम्र 50 वर्ष पुत्र अशरफी निवासी भरसरीया खीरी, जिला लखीमपुरखीरी, राजू साह निवासी जायस अमेठी व एक अज्ञात की मौत हो गई।

सभी घायलों को सैफई में कराया गया भर्ती

एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि कार में सवार तीन घायल मधुवन, मोहित व लाला सहित बस के 42 मामूली रूप से घायल बस यात्रियों को उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई में भर्ती कराया गया है। कुछ यात्री दूसरे वाहनों से वापस भी चले गए। उन्हें वाहन मुहैया कराए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया घटना का कारण जो सामने आया है उसमें कार के चालक को नींद का झोका आ जाने के कारण वह डिवाइडर पार कर दूसरी लेन में चला गया और लखनऊ से आ रही बस से जा टकराया जिससे बस पलट गई। कार के यात्री बालाजी राजस्थान से दर्शन कर कन्नौज वापस लौट रहे थे जबकि बस रायबरेली से नई दिल्ली जा रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *