वाराणसी। शहर के सारनाथ थाना क्षेत्र के चंद्रा चौराहे के समीप बुधवार को तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार छात्र को रौंद दिया। छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। हृदय विदारक घटना से गुस्साएं लोगों ने सड़क पर चक्का जाम कर दिया। सूचना पाते ही पुलिस भी वहां पहुंच गई। बताया जा रहा कि छात्र साइकिल से स्कूल पढ़ने के लिए जा रहा था। पुलिस ने समझा बुझाकर किसी तरह से परिजनों को शांत कराने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
हादस के बाद ट्रक को छोड़कर भाग निकला चालक
जानकारी के लिए बता दें कि रमरेपुर पहड़िया निवासी अजीत कुमार जायसवाल का इकलौता पुत्र भावेश जायसवाल (15) प्रतिदिन की भांति आज सुबह स्कूल जाने के लिए घर से निकला था।छात्र साइकिल से चंद्रा चौराहे के समीप पहुंचा ही था कि अचानक आई तेज रफ्तार बालू लदी ट्रक ने उसे रौंद दिया। हादसे के बाद चालक कुछ दूर आगे जाकर वाहन छोड़कर भाग निकला। इस हृदय विदारक घटना में छात्र की माैके पर ही मौत हाे गई।
इसकी जानकारी पाते ही पिता अजीत और छात्र के परिजन मौके पर पहुंच गए। मृत छात्र के परिजनों और मां का करूण विलाप देख आक्रोशित क्षेत्रीय लोगों ने चक्का जाम कर दिया। इससे सारनाथ पंचक्रोशी मार्ग पर वाहनों की कतार लग गई। मौके पर पहुंचे सारनाथ थाना प्रभारी ने लोगों को समझा बुझा कर उन्हें शांत कराया। थाना पुलिस मामले में अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।
घर का इकलौता चिराग बुझने से परिवार में मचा कोहराम
बता दें कि भावेश जायसवाल की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। चूंकि भावेश घर का इकलाैता चिराग था। ऐसी में उसकी मौत होने से माता-पिता का रो-रोककर बुरा हाल हो गया है। इस पूरी घटना को लेकर परिजनों और क्षेत्र के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। हालांकि इस पूरे घटना को पुलिस ने गंभीरता पूर्वक से लेते हुए ट्रक चालक के ड्राइवर की पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है।