लखनऊ। एसटीएफ यूपी को 150 कि.ग्रा. अवैध मादक पदार्थ गांजा (अर्न्तराष्ट्रीय मूल्य लगभग 40 लाख ) की तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को थाना जहानाबाद क्षेत्रान्तर्गत जनपद फतेहपुर से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुयी। गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम विश्वजीत बेहरा पुत्र प्रमोद बेहरा निवासी काठागढा, थाना डेकानाल, जिला डेकानाल, उड़ीसा, ज्ञाना रंजन बाघ पुत्र गणेश बाघ निवासी हरिकृष्णपुर, थाना ईट्ामाटी जिला नयागढ, उड़ीसा है।
एसटीएफ काफी दिनों से इनकी कर रही थी तलाश
एसटीएफ को विगत काफी दिनों से विभिन्न माध्यमों से निरन्तर यह सूचनाएं प्राप्त हो रही थी कि उड़ीसा एवं आन्ध्र प्रदेश से बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले गिरोह के सदस्य पुनः सक्रिय हो गये है और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्करी करने वाले हैं।
इस सूचनाओ को विकसित कर अग्रेतर कार्रवाई करने के लिए एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों व टीमों को अभिसूचना संकलन करने एवं विधिक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया, जिसके क्रम में दिनेश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ के पर्यवेक्षण में निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार सिंह एसटीएफ फील्ड इकाई, कानपुर के नेतृत्व में उ.नि.विनोद यादव एवं मु.आ. अशोक राजपूत द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्रवाई की जा रही थी।
उड़ीसा से लेकर आ रहे थे गांजा
अभिूसचना संकलन के दौरान रविवार को विश्वसनीय स्रोत के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई कि अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले गिरोह के कुछ सदस्य अवैध मादक पदार्थ गांजा की एक खेप लेकर उड़ीसा से लाकर फतेहपुर के जहानाबाद में किसी व्यक्ति को देने आने वाले हैं।
इस सूचना पर उ.नि. विनोद कुमार यादव के नेतृृत्व में एसटीएफ की एक टीम मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस की मदद से थाना जहानाबाद क्षेत्रार्न्तगत बकेबर बार्डर पर ताज ढावा के सामने मुगल रोड हाइवे पर घेराबन्दी कर वाहनों की चेकिंग की गयी तो डीसीएम नं0-OD 05 BL 0275 से 150 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा सहित दोअभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्ताओं से पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि उड़ीसा के अंगुल स्थान से हरियाणा के हिसार के लिए स्क्रैप कागज को लोड कराकर गाड़ी को गाड़ी स्टैण्ड में खड़ा कर दिया था। उड़ीसा के भुवनेश्वर के रहने वाले सुनील बेहरा द्वारा उक्त अभियक्तों से सम्पर्क कर पैसों का लालच देकर उक्त गॉंजे को फतेहपुर के किसी राजेश नाम के व्यक्ति को देने हेतु कहा गया एवं सुनील बेहरा द्वारा इस कार्य हेतु उपरोक्त अभियुक्तों को 30000 हजार रूपये का भुगतान फतेहपुर के राजेश द्वारा करना बताया गया था।
जनपद फतेहपुर में दर्ज कराया गया मुकदमा
पूछताछ में यह भी बताया कि सुनील बेहरा द्वारा कहा गया था कि तुम लोग जैसे ही बनारस पार करोगे तुम्हे माल कहां उतारना है, बता दिया जायेगा। सुनील द्वारा उन लोगों को बताया गया कि जहानाबाद नदी पार करने के बाद एक व्यक्ति आयेगा एवं गाड़ी से अपना माल ले लेगा और तुम्हे 30000/-रूपये दे देगा। हम लोग यहॉ उसी गांजा को देने के लिए आ रहे थे। गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों के विरूद्ध थाना जहानाबाद, जनपद फतेहपुर में मु0अ0सं0 86/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कराया गया है। अग्रेतर विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।