उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ Chief Minister Yogi Adityanath ने मूल्य समर्थन योजना के तहत धान खरीद buy paddy प्रक्रिया को पूरी तत्परता एवं पारदर्शिता के साथ संचालित करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि प्रदेश सरकार के लिए किसानों का हित सर्वापरि है। यह सुनिश्चित किया जाए कि किसानों को अपनी उपज बेचने में किसी प्रकार की असुविधा न हो।

यह जानकारी बुधवार यहां देते हुए राज्य सरकार State government के प्रवक्ता ने बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत 18 जनवरी, 2023 तक 56 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान की खरीद buy paddy की जा चुकी है। यह धान खरीद 08 लाख 98 हजार 666 किसानों farmers से की गयी है। गत वर्ष इस तिथि तक 08 लाख 24 हजार 720 किसानों से 52 लाख 51 हजार मीट्रिक टन धान की खरीद हुई थी। इस प्रकार गत वर्ष के सापेक्ष इस वर्ष अब तक 03 लाख 58 हजार मीट्रिक टन अधिक धान की खरीद की गयी है।

प्रवक्ता ने बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 Kharif Marketing Year 2022-23 में की गई धान खरीद buy paddy के सापेक्ष अब तक किसानों को 9697.63 करोड़ रुपये का धान मूल्य भुगतान किया जा चुका है, जो कुल धान मूल्य का 85 प्रतिशत है। गत वर्ष इसी अवधि में किसानों farmers को 7,948.32 करोड़ रुपये धान मूल्य का भुगतान किया गया था, जो कुल धान मूल्य का 78 प्रतिशत था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *