विनीत वर्मा,लखनऊ। एसटीएफ यूपी को हापुड के थाना क्षेत्र पिलखुआ अन्तर्गत अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध शराब की तस्करी करने वाले गिरोह के चार तस्करों को 500 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (अनुमानित कीमत रूपये 30 लाख) के साथ गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम सुरजीत पुत्र जोगेन्द्र निवासी मालिया जनपद तरन तारन पंजाब, सतनाम पुत्र बलजीत निवासी मालिया जनपद तरन तारन पंजाब, जगत पुत्र हरिभगत निवासी पिगरायी थाना सिवाय पटटी, मुजफ्फरपुर बिहार, अरविन्द पुत्र प्रहलाद निवासी पिगरायी थाना सिवाय पटटी, मुजफ्फरपुर, बिहार है।

काफी दिनों से एसटीएफ कर रही थी इनकी तलाश

एसटीएफ यूपी को विगत काफी समय से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में अवैध शराब की तस्करी करने वालें गिरोह के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एस०टी०एफ० की विभिन्न इकाईयों टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया, जिसके अनुपालन में बृजेश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, एस०टी०एफ० फील्ड इकाई, मेरठ के निर्देशन में निरीक्षक सुनील कुमार के नेतृत्व में हे०कां० रकम सिंह, हे०कां० आकाशदीप, हे०कां० प्रदीप धनकड, हे०कां० विनय कुमार, हे०कां० रोमिश तोमर व हे०कां० भूपेन्द्र सिंह एसटीएफ फील्ड इकाई मेरठ की एक टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ करते हुये अभिसूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया।

अवैध अंग्रेजी ट्रक में लोड मिली

अभिसूचना संकलन के दौरान विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई कि छिजारसी टोल प्लाजा से करीब 500 मीटर पहले एक ट्रक नं० एचआर-38टी-8473 एवं एक स्विफ्ट डिजायर कार नं० बीआर-06 डीबी-6836 खड़ी है। उक्त ट्रक में अवैध शराब लोड हैं, जो बिहार जायेगी। यदि शीघ्रता की जाय तो पकड़ी जा सकती है। इस सूचना पर एसटीएफ टीम द्वारा थाना पिलखुआ जनपद हापुड पुलिस को साथ लेकर मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुँचकर उक्त ट्रक की तलाशी ली गयी तो उसमें हेलमेट के पैकेटों के बीच में भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब लोड पायी गयी। जिस पर मौके से 04 तस्करों को आवश्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया गया।

हरियाणा से लोड कर ला रहे थे अवैध शराब

गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हम लोगों का एक गिरोह है जो अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध शराब की तस्करी करता है। यह अवैध शराब मुरथल हरियाणा से लोड कराये थे जिसे बिहार लेकर जा रहे थे। पकंज कुमार नामक व्यक्ति मैसर्स होलीनेस प्लास्टिक प्रोडेक्टस मीरपुर गुरूद्वारा जनपद सिरमौर हिमाचल प्रदेश डिस्टलरी से यह शराब लेकर आता है। जिसे इन तस्करों को मुरथल जनपद सोनीपत हरियाणा में शराब से लोड ट्रक दे देता है। इन तस्करों द्वारा पंकज कुमार से प्रति क्वाटर 125/- रूपये के हिसाब से शराब खरीदकर बिहार राज्य में ले जाकर रू0 200-250 प्रति क्वाटर बेचा जाता है। इनके द्वारा काफी समय से अवैध तस्करी का कार्य किया जा रहा है। इनके विरूद्ध दर्ज मुकदमों एवं अन्य तथ्यों के बारे में छानबीन की जा रही है।

बिहार राज्य में करते थे सप्लाई

उल्लेखनीय है कि उपरोक्त तस्करों द्वारा ट्रक में अवैध अंग्रेजी शराब छिपाकर बिहार राज्य में सप्लाई किया जाता है। जिस ट्रक में अवैध शराब लोड रहती है उसके कुछ दूरी पर गिरोह के सदस्यों द्वारा कार से पुलिस से बचेने के लिए स्कोर्ट किया जाता है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना पिलखुआ जनपद हापुड में मु०अ०सं० 339/2024 धारा 318/338/336/340/61 बीएनएस व 60/63/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कराया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही थाना पिलखुआ जनपद हापुड़ द्वारा की जायेगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *