संजीव सिंह बलिया । 12460 शिक्षक भर्ती के अन्तर्गत नव नियुक्त सहायक अध्यापक/अध्यापिकाओं के लिए अच्छी खबर है। उनके विद्यालय आवंटन को लेकर सचिव, उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया गया गया।
बीएसए मनीष कुमार सिंह ने निर्देशानुपालन में जनपद-बलिया में 12460 सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया अन्तर्गत नियुक्ति पत्र प्राप्त समस्त सहायक अध्यापक /सहायक अध्यापिकाओं को सूचित किया है कि अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में निर्धारित तिथि को तैनाती समिति के समक्ष उपस्थित होकर विद्यालय आवंटन के लिए आनलाइन विकल्प-पत्र निर्धारित समय सारिणी में प्रस्तुत करना सुनिश्वित करें।
किसी भी दशा में प्रतिस्थानी ग्राह्य नहीं होगा। अनुपस्थिति की दशा में प्रत्यावेदन पर विचार किया जाना सम्भव नहीं होगा। 12460 सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया में प्राप्त गुणांक के आधार पर दिव्यांग महिला, दिव्यांग पुरूष, महिला अध्यापिकाओं एवं पुरुष अध्यापकों की सूची अवरोही कम में तैयार की जायेगी, जिसके अनुसार वरीयता क्रम में अभ्यर्थियों से विद्यालय विकल्प आनलाइन प्राप्त किया जायेगा।दिनांक 30.12.2023 एवं दिनांक 07.01.2024 को नियुक्ति पत्र निर्गत अभ्यर्थियों को राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र उ०प्र० लखनऊ के माध्यम से आनलाइन विद्यालय की कार्यवाही दिनांक 27.06.2024 से 29.06.2024 तक कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, बलिया में होगी।