एसएमयूपीन्यूज, लखनऊ ।साइबर अपराधों पर प्रभावी रोकथाम और आमजन को डिजिटल ठगी से सुरक्षित रखने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक प्रभावशाली साइबर जागरूकता लघु फिल्म का निर्माण किया है। इस फिल्म में प्रख्यात अभिनेता नाना पाटेकर मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। यह पहल माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्पष्ट निर्देशों के तहत की गई है, जिनमें साइबर अपराधों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और जन-जागरूकता को प्राथमिकता देने पर जोर दिया गया था।
उत्तर प्रदेश पुलिस की शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल किया
मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुपालन में पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण ने साइबर अपराध की रोकथाम और नागरिकों को जागरूक करने को उत्तर प्रदेश पुलिस की शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल किया है। उनके मार्गदर्शन में प्रदेशभर में साइबर सुरक्षा को लेकर लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। डीजीपी स्वयं 11 परिक्षेत्रीय साइबर जागरूकता कार्यशालाओं में ऑनलाइन भाग लेकर 25 से अधिक जनपदों में एक लाख से ज्यादा आमजन, छात्र-छात्राओं, जनप्रतिनिधियों, व्यापारी वर्ग और अन्य सामाजिक वर्गों को साइबर अपराधों के नए तरीकों, उनसे बचाव और सतर्कता के उपायों की जानकारी दे चुके हैं।
कानपुर में सामने आई एक वास्तविक घटना पर आधारित
इसी कड़ी में तैयार की गई यह लघु फिल्म हाल ही में कानपुर में सामने आई एक वास्तविक घटना पर आधारित है, जिसमें एक सजग नागरिक ने “डिजिटल अरेस्ट” के नाम पर की जा रही साइबर ठगी की कोशिश को अपनी सूझबूझ से विफल कर दिया था। फिल्म के माध्यम से यह स्पष्ट संदेश दिया गया है कि “डिजिटल अरेस्ट” जैसी कोई वैधानिक प्रक्रिया अस्तित्व में नहीं है और किसी भी प्रकार की धमकी भरी कॉल, वीडियो कॉल या ऑनलाइन भुगतान की मांग साइबर ठगी का स्पष्ट संकेत हो सकती है।
नाना पाटेकर ने जागरूक नागरिक की भूमिका निभाई
इस लघु फिल्म में नाना पाटेकर ने जागरूक नागरिक की भूमिका निभाई है, जबकि उनकी पत्नी के किरदार में अभिनेत्री लीना शर्मा नजर आई हैं। ठग बने फर्जी साइबर इंस्पेक्टर की भूमिका अभिनेता किशोर सोनी ने निभाई है, वहीं असली पुलिस अधिकारी के रूप में अभिनेता आदिल ईरानी दिखाई देते हैं। फिल्म का निर्देशन मशहूर निर्देशक राज शांडिल्य ने किया है, जो इससे पहले ड्रीम गर्ल और ड्रीम गर्ल-2 जैसी लोकप्रिय फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। उनकी रचनात्मक शैली ने फिल्म को रोचक, प्रभावी और आमजन के लिए आसानी से समझने योग्य बनाया है।उत्तर प्रदेश पुलिस की यह पहल साइबर अपराधों के प्रति समाज में जागरूकता बढ़ाने, नागरिकों को सशक्त बनाने और सुरक्षित डिजिटल वातावरण तैयार करने की दिशा में एक मजबूत कदम मानी जा रही है। यह साइबर जागरूकता लघु फिल्म उत्तर प्रदेश पुलिस के सभी आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रसारित की जा रही है।
कई प्रभावशाली लघु फिल्मों का निर्माण करा चुकी
गौरतलब है कि इससे पहले भी उत्तर प्रदेश पुलिस जन-जागरूकता के उद्देश्य से कई प्रभावशाली लघु फिल्मों का निर्माण करा चुकी है। महाकुंभ-2025 के दौरान होटल एकोमोडेशन स्कैम से सतर्क करने के लिए अभिनेता शशि वर्मा अभिनीत फिल्म, ऑनलाइन ठगी के खिलाफ अभिनेता संजय मिश्रा अभिनीत लघु फिल्म, ओटीपी साझा न करने के संदेश के साथ अभिनेता राजकुमार राव और अभिनेत्री तृप्ति डिमरी अभिनीत फिल्म तथा इंटरनेट एडिक्शन के दुष्प्रभावों को उजागर करने के लिए अभिनेता अजय देवगन और अभिनेत्री तापसी पन्नू अभिनीत लघु फिल्में पहले ही जारी की जा चुकी हैं।
यह भी पढ़े : एएनटीएफ आगरा को बड़ी सफलता, दो करोड़ की हेरोइन के साथ नाइजीरियाई तस्कर गिरफ्तार
