उन्नाव। उन्नाव में गुरुवार रात को भयानक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन युवक तेज रफ्तार बाइक के अनियंत्रित होने से सीधे लोन नदी पुल की दीवार में टकरा गए और मौत की नींद सो गए। यह हादसा अचलगंज–पुरवा मार्ग, भूलेमऊ गांव के पास हुआ।

घटना का यह रहा मंजर

बीघापुर कोतवाली के अढोली गांव निवासी अनुराग (31), बैसनखेड़ा निवासी राहुल (26) और पुरवा कोतवाली क्षेत्र के तौरा गांव निवासी सौरभ गौतम (25) रात लगभग 12:15 बजे बाइक से अचलगंज से पुरवा की ओर जा रहे थे। बाइक अनुराग चला रहा था।

प्राथमिक उपचार के दौरान सौरभ भी दम तोड़ दिया

भूलेमऊ गांव के मोड़ पर बाइक तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित होकर पुल की दीवार से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत पुलिस ने निजी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान अनुराग और राहुल की मौत हो गई। वहीं, प्राथमिक उपचार के दौरान सौरभ भी दम तोड़ दिया।

परिवार में मातम

तीनों की मौत की खबर सुनते ही परिजन बेहोश होने लगे, घरों में कोहराम मच गया। मृतक अनुराग के चाचा ने बताया कि अनुराग ट्रक ड्राइवर था, राहुल दूध का काम करता था और सौरभ जेसीबी चालक था। तीनों युवक किसी काम से एक साथ निकले थे।

हेलमेट न पहनना और तेज रफ्तार ने युवकों की जान ले ली

कोतवाल अमरनाथ यादव ने बताया कि तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और मोड़े पर नियंत्रण खोने को हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है। हादसे की यह भयानक तस्वीर न सिर्फ परिवार वालों के लिए दुःखद है, बल्कि सड़क सुरक्षा पर भी चेतावनी है। हेलमेट न पहनना और तेज रफ्तार ने युवकों की जान ले ली।

यह भी पढ़े : महोबा में दबंगों का खौफनाक हमला: पिता की तेरहवीं पर बेटे की चाकुओं से हत्या, 5 घायल

यह भी पढ़े : नितिन नवीन बने भाजपा के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष, पीएम मोदी ने किया अभिनंदन

यह भी पढ़े : सहारनपुर में खून से सनी सुबह: एक परिवार के पांच सदस्यों की गोली लगने से मौत, मचा हड़कंप

यह भी पढ़े : चार कत्ल,एक घर और कातिल निकला बेटा, एटा हत्याकांड का रोंगटे खड़े कर देने वाला खुलासा

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *