एसएमयूपीन्यूज,औरैया । उत्तर प्रदेश के औरैया इटावा जिले में चंबल सेंचुरी क्षेत्र में सर्दी का मौसम शुरू होते ही पंचनद और भरेह संगम विदेशी पक्षियों की चहचहाहट से गुलजार हो गया है। हजारों किलोमीटर लंबा सफर तय कर सायबेरिया, रूस और मलेशिया से आने वाले ये प्रवासी पक्षी हर साल सर्दियों में यहां डेरा डालते हैं। जैसे ही ठंड बढ़ती है, वैसे ही इन सुंदर और रंग-बिरंगे पक्षियों का आगमन शुरू हो जाता है, जिससे संगम तट का प्राकृतिक सौंदर्य और भी निखर उठता है।

विदेशी मेहमानों का कलरव आकर्षण का मुख्य केंद्र बना हुआ

स्थानीय लोगों और पर्यटकों के लिए इन विदेशी मेहमानों का कलरव आकर्षण का मुख्य केंद्र बना हुआ है। पंचनद और भरेह संगम पर सुबह-शाम पक्षियों के झुंड उड़ान भरते और जल में विचरण करते दिखाई देते हैं। बताया जाता है कि अपने मूल देशों में कड़ाके की ठंड और बर्फबारी शुरू होते ही इन पक्षियों के लिए भोजन और प्रजनन कठिन हो जाता है। ऐसे में चंबल सेंचुरी की नम भूमि, जलाशय और खुला वातावरण इनके लिए बेहद अनुकूल साबित होता है।

सेंचुरी विभाग ने सुरक्षा और निगरानी भी बढ़ा दी

विदेशी पक्षियों के आगमन को देखते हुए सेंचुरी विभाग ने सुरक्षा और निगरानी भी बढ़ा दी है।सेंचुरी दरोगा प्रताप सिंह वर्मा, वीट प्रभारी रोहित सिंह यादव तथा नाविक अजय कुमार की टीम दिन-रात गश्त कर रही है। विशेष रूप से रात के समय पेट्रोलिंग की जा रही है, ताकि किसी शिकारी या जंगली जानवर द्वारा पक्षियों को कोई नुकसान न पहुंचाया जा सके। विभागीय कर्मचारी लगातार कांबिंग कर रहे हैं, जिससे अंडों और नवजात पक्षियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

बरचोली क्षेत्र में भी प्रवासी पक्षियों की मौजूदगी दर्ज की

दिसंबर के मध्य से फरवरी के अंत तक भरेह संगम, पंचनद संगम और आसपास के सेंचुरी क्षेत्रों में इन पक्षियों की भरमार देखने को मिलती है। यह समय इनके प्रजनन के लिए सबसे उपयुक्त माना जाता है। इसी दौरान मादा पक्षी अंडे देती हैं और फरवरी-मार्च तक बच्चे निकल आते हैं। बच्चों के उड़ान भरने योग्य होते ही ये पक्षी धीरे-धीरे अपने वतन की ओर लौट जाते हैं।चंबल सेंचुरी के विभिन्न इलाकों जैसे भरेह संगम, बबाईन पुल, पंचनद संगम, पथर्रा, छिबरौली, पालीघार, सहसों और बरचोली क्षेत्र में भी प्रवासी पक्षियों की मौजूदगी दर्ज की गई है।

यह भी पढ़े : ओवरलोड ट्रक रिश्वत मामला: लखनऊ, रायबरेली और फतेहपुर के एआरटीओ निलंबित

यह भी पढ़े : यूपी में आईएएस अधिकारियों का बड़ा फेरबदल, कई अफसरों को नई जिम्मेदारी

यह भी पढ़े : ठंड ने बढ़ाई मुश्किलें, छात्रों-शिक्षकों को मिला अवकाश का तोहफा, अब 15 जनवरी को खुलेंगे स्कूल

यह भी पढ़े : इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के बाद बड़ा फैसला, जमानत मामलों में डिजिटल होगी पुलिस प्रक्रिया

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *