आगरा। यूपी के आगरा के शाहगंज थाना क्षेत्र में दहशत का पर्याय बने हिस्ट्रीशीटर भाइयों अनस और सारिक को पुलिस ने शनिवार रात चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया। दोनों के कब्जे से एक-एक तमंचा बरामद किया गया है। गिरफ्तारी के बाद थाने में आरोपियों का कान पकड़कर माफी मांगते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे लेकर इलाके में चर्चाओं का दौर तेज है।
तलाशी में अवैध हथियार मिलने पर दोनों को हिरासत में लिया
पुलिस के अनुसार, शाहगंज पुलिस फतेहपुर सीकरी की ओर से आने वाले वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान स्कूटी सवार दो संदिग्ध युवकों को रोका गया। तलाशी में अवैध हथियार मिलने पर दोनों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उनकी पहचान थाना शाहगंज के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर सारिक और उसके भाई अनस के रूप में हुई।
11 जनवरी की रात मचाई थी दहशत
बताया गया कि 11 जनवरी की रात इंद्रा नगर में रिटायर्ड दरोगा सुरेंद्र सिंह के बेटे विष्णु उर्फ राघवेंद्र और भतीजे सत्येंद्र को घर के बाहर गोली मार दी गई थी। इस सनसनीखेज वारदात में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे। मामले में हिस्ट्रीशीटर वीपी उर्फ विनय, अनस और सारिक समेत कई आरोपी नामजद किए गए थे।पुलिस पहले ही वीपी के पिता राजू, भाई छोटू, साथी अमित ठाकुर, मददगार दानिश, नवाजिश और प्रिंस को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। वहीं मुख्य आरोपी वीपी उर्फ विनय पुराने मामले में कोर्ट में पेश होकर जेल चला गया था।
लंबा आपराधिक रिकॉर्ड
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, अनस पर 8 और सारिक पर 6 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। दोनों शाहगंज क्षेत्र में लंबे समय से दबदबा बनाए हुए थे और घटना के बाद से फरार चल रहे थे।
वीडियो वायरल, पुलिस पर भी सवाल
गिरफ्तारी के बाद पुलिस द्वारा जारी वीडियो में दोनों आरोपी कान पकड़कर दोबारा अपराध न करने की बात कहते नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद जहां पुलिस कार्रवाई की चर्चा है, वहीं गोलीकांड के बाद बीट पुलिस के सत्यापन और कार्रवाई की गति को लेकर सवाल भी उठ रहे हैं।थाना प्रभारी शाहगंज ने बताया कि दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़े : महोबा में दबंगों का खौफनाक हमला: पिता की तेरहवीं पर बेटे की चाकुओं से हत्या, 5 घायल
ह भी पढ़े : नितिन नवीन बने भाजपा के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष, पीएम मोदी ने किया अभिनंदन
यह भी पढ़े : सहारनपुर में खून से सनी सुबह: एक परिवार के पांच सदस्यों की गोली लगने से मौत, मचा हड़कंप
यह भी पढ़े : चार कत्ल,एक घर और कातिल निकला बेटा, एटा हत्याकांड का रोंगटे खड़े कर देने वाला खुलासा
