एटा। जिले के गांव नगला प्रेमी में हुए दिल दहला देने वाले चारहरे हत्याकांड से पुलिस ने आखिरकार पर्दा उठा दिया है। इस जघन्य वारदात को अंजाम देने वाला कोई बाहरी नहीं, बल्कि परिवार का ही सदस्य निकला। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी ने घरेलू विवाद और पैसों के झगड़े में अपने ही परिजनों को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। आरोपी ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

दहेज को लेकर उपजा विवाद बताया जा रहा

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, घटना की जड़ में दहेज को लेकर उपजा विवाद बताया जा रहा है। आरोपी ने कुछ दिन पहले परिवार से बेटी ज्योति के विवाह में खर्च और दहेज के लिए रकम मांगी थी। परिजनों द्वारा पैसे देने से इनकार किए जाने के बाद घर में तनाव बढ़ गया था। इसी रंजिश में आरोपी ने मौका देखकर वारदात को अंजाम दिया। उसने ईंट से हमला कर एक-एक कर सभी को मौत के घाट उतार दिया।

किसी को बचने का मौका तक नहीं मिला

इस सनसनीखेज हत्याकांड में गांव नगला प्रेमी निवासी वृद्ध दंपती गंगा सिंह शाक्य (70) और श्यामा देवी (65), उनकी बहू रत्ना देवी (48) और पोती ज्योति (22) की हत्या कर दी गई थी। वारदात के समय चारों घर के अंदर मौजूद थे। सिर और चेहरे पर ताबड़तोड़ वार किए गए, जिससे किसी को बचने का मौका तक नहीं मिला।

मंगलवार को जब चारों शवों का एक साथ अंतिम संस्कार हुआ

मंगलवार को जब चारों शवों का एक साथ अंतिम संस्कार हुआ तो माहौल गमगीन हो गया। भूतेश्वर घाट पर एक साथ चिताएं जलीं, तो हर आंख नम दिखी। अंतिम संस्कार में स्थानीय लोगों के साथ रिश्तेदारों की भारी भीड़ जुटी। सूचना पर सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड भी मौके पर पहुंचे। वहीं एसएसपी श्याम नारायण सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक श्वेताभ पांडेय सहित भारी पुलिस बल सुरक्षा और व्यवस्थाओं में तैनात रहा।

आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की औपचारिक जानकारी डीआईजी अलीगढ़ रेंज द्वारा प्रेस वार्ता में दी जाएगी। फिलहाल आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस वारदात ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है और गांव में अब भी सन्नाटा पसरा हुआ है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *