एसएमयूपीन्यूज, लखनऊ । उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय, गोमती नगर विस्तार में बुधवार को पदोन्नति प्राप्त आईपीएस अधिकारियों की पिपिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस गरिमामय समारोह में पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश राजीव कृष्ण ने पदोन्नत अधिकारियों को उनके नवीन रैंक के बैज लगाकर शुभकामनाएं दीं।

उज्ज्वल भविष्य की कामना की

01 जनवरी 2026 को आयोजित इस समारोह में पुलिस महानिदेशक ने पदोन्नति प्राप्त अधिकारियों के उत्कृष्ट सेवाकाल की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि यह पदोन्नति अधिकारियों के समर्पण, कर्तव्यनिष्ठा और उत्तर प्रदेश पुलिस के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का परिणाम है।

नए पद की जिम्मेदारी सौंपी गई

इस अवसर पर जिन अधिकारियों को नए पद की जिम्मेदारी सौंपी गई, उनमें तरुण गाबा (पुलिस महानिरीक्षक, लखनऊ रेंज) और प्रवीण कुमार (पुलिस महानिरीक्षक, अयोध्या रेंज) को अपर पुलिस महानिदेशक के पद पर पदोन्नत किया गया।वहीं किरण एस., आनन्द सुरेशराव कुलकर्णी, अमित वर्मा, राजीव मल्होत्रा और डॉ. अखिलेश कुमार निगम को पुलिस उप महानिरीक्षक से पुलिस महानिरीक्षक के पद पर पदोन्नति प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त हेमराज मीना और संतोष कुमार मिश्रा, जो डीजीपी मुख्यालय में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात थे, उन्हें पुलिस उप महानिरीक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया।

नियुक्त अनेक वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे

पुलिस महानिदेशक ने सभी पदोन्नत अधिकारियों को बधाई देते हुए विश्वास जताया कि वे नई जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी निष्ठा, ईमानदारी और संवेदनशीलता के साथ करेंगे तथा प्रदेश की कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाएंगे।इस गरिमामय समारोह में पुलिस मुख्यालय में नियुक्त अनेक वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े : ठंड ने बढ़ाई मुश्किलें, छात्रों-शिक्षकों को मिला अवकाश का तोहफा, अब 15 जनवरी को खुलेंगे स्कूल

यह भी पढ़े : इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के बाद बड़ा फैसला, जमानत मामलों में डिजिटल होगी पुलिस प्रक्रिया

यह भी पढ़े : एएनटीएफ आगरा को बड़ी सफलता, दो करोड़ की हेरोइन के साथ नाइजीरियाई तस्कर गिरफ्तार

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *