एसएमयूपीन्यूज, लखनऊ ।  उत्तर प्रदेश कांग्रेस संगठन में बड़े स्तर के बदलाव की तैयारी शुरू हो गई है। इसके तहत सबसे पहले जिलाध्यक्षों को बदला जाएगा। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपान ने संगठन सृजन अभियान के तहत 75 पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं, जो यूपी के साथ-साथ बिहार, गोवा, नागालैंड, मणिपुर और मेघालय में भी जिलाध्यक्षों के चयन की प्रक्रिया को पूरा कराएंगे। इसमें अमी याग्निक, कुलदीप इंदौरा, संजना जाटव, मोहन मार्कम, सुभाष चोपड़ा जैसे नाम शामिल हैं।

यह बदलाव विधानसभा चुनाव 2027 की तैयारी के बीच आया

संगठन में यह बदलाव विधानसभा चुनाव 2027 की तैयारी के बीच आया है। वहीं, कांग्रेस को बड़ा झटका तब लगा जब पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दकी ने समर्थकों के साथ शनिवार को पार्टी छोड़ने की घोषणा की। उनके इस्तीफे में 73 नेताओं के नाम शामिल हैं, जिनमें पूर्व विधायक फरहत हसन उर्फ हाजी शब्बन, पूर्व विधायक राम जियावन और पूर्व एमएलसी हुस्ना सिद्दकी प्रमुख हैं। इसमें नगर पालिका अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष और पूर्व चुनावी उम्मीदवार शामिल हैं।

कांग्रेस के किसी नेता से व्यक्तिगत शिकायत नहीं

नसीमुद्दीन सिद्दकी ने बताया कि उनकी कांग्रेस के किसी नेता से व्यक्तिगत शिकायत नहीं है। वह दलितों और अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा के उद्देश्य से कांग्रेस में आए थे, लेकिन वर्तमान परिस्थिति में यूपी कांग्रेस में फासीवादी ताकतों के खिलाफ लड़ने की क्षमता नहीं दिखाई देती। इस कारण उन्होंने अपने समर्थकों के साथ अलग रास्ता चुनने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि अगले सप्ताह नई रणनीति का खुलासा करेंगे।

सिद्दकी का राजनीतिक सफर 1988 से शुरू हुआ था

सिद्दकी का राजनीतिक सफर 1988 से शुरू हुआ था, जब वह बांदा नगर पालिका अध्यक्ष बने। 1991 में बसपा से विधायक चुने गए और बाद में कैबिनेट मंत्री भी रहे। बसपा से अनबन के बाद फरवरी 2018 में उन्होंने कांग्रेस जॉइन की और पश्चिमी उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी संभाली।

राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा

हालांकि अभी उन्होंने किसी अन्य दल में जाने की पुष्टि नहीं की है, लेकिन राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि सिद्दकी आजाद समाज पार्टी के साथ नई पारी शुरू कर सकते हैं। इसके अलावा वह प्रदेश के अन्य विपक्षी दलों के साथ भी बातचीत कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “मैं वहीं जाऊंगा, जहां दलितों और अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा हो और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर और कांशीराम के सपनों को साकार करने का अवसर मिलेगा।

यह भी पढ़े : महोबा में दबंगों का खौफनाक हमला: पिता की तेरहवीं पर बेटे की चाकुओं से हत्या, 5 घायल

यह भी पढ़े : नितिन नवीन बने भाजपा के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष, पीएम मोदी ने किया अभिनंदन

यह भी पढ़े : सहारनपुर में खून से सनी सुबह: एक परिवार के पांच सदस्यों की गोली लगने से मौत, मचा हड़कंप

यह भी पढ़े : चार कत्ल,एक घर और कातिल निकला बेटा, एटा हत्याकांड का रोंगटे खड़े कर देने वाला खुलासा

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *