एसएमयूपीन्यूज, लखनऊ । बुलंदशहर जनपद के कोतवाली देहात क्षेत्र में रविवार शाम जमीन से जुड़े पुराने विवाद ने हिंसक मोड़ ले लिया। गांव ग्यासपुर के पास बाग की नापजोख के दौरान दो पक्षों के बीच हुआ टकराव इतना बढ़ गया कि मारपीट में एक व्यक्ति की जान चली गई, जबकि उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया।
भूमि को लेकर लंबे समय से विवाद चला आ रहा था
जानकारी के अनुसार, नीमखेड़ा क्षेत्र स्थित बाग की भूमि को लेकर लंबे समय से विवाद चला आ रहा था। रविवार को बसपा के दिवंगत विधायक हाजी अलीम के भतीजे सूफियान (43) और उनके बड़े भाई अकरम (45) पैमाइश के लिए मौके पर पहुंचे थे। इसी दौरान दूसरे पक्ष से कहासुनी हो गई, जो कुछ ही देर में हिंसक झड़प में बदल गई।
धारदार हथियारों से दोनों भाइयों पर हमला कर दिया
आरोप है कि विवाद के दौरान दबंगों ने लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से दोनों भाइयों पर हमला कर दिया। अचानक हुए हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़े। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और दोनों को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने सूफियान को मृत घोषित कर दिया, जबकि अकरम की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें उच्च चिकित्सा केंद्र रेफर कर दिया गया।
कई थानों की पुलिस और पीएसी बल तैनात किया
सूफियान की मौत की खबर फैलते ही जिला अस्पताल में भारी भीड़ जमा हो गई। माहौल तनावपूर्ण होता देख अस्पताल परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी गई और पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा। हालात को नियंत्रण में रखने के लिए कई थानों की पुलिस और पीएसी बल तैनात किया गया।घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह स्वयं जिला अस्पताल पहुंचे और परिजनों से मुलाकात कर उन्हें न्याय का भरोसा दिलाया। उन्होंने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित कर दी गई हैं।
जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी
पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांव ग्यासपुर, नीमखेड़ा और अस्पताल क्षेत्र में लगातार पुलिस निगरानी की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े : ओवरलोड ट्रक रिश्वत मामला: लखनऊ, रायबरेली और फतेहपुर के एआरटीओ निलंबित
यह भी पढ़े : यूपी में आईएएस अधिकारियों का बड़ा फेरबदल, कई अफसरों को नई जिम्मेदारी
