कोलकाता। महानगर कोलकाता के आनंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नाजिराबाद इलाके में स्थित एक खाद्य सामग्री के गोदाम में लगी भीषण आग ने बड़ा हादसा खड़ा कर दिया। इस अग्निकांड में अब तक तीन लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि कम से कम तीन अन्य कर्मचारी अब भी लापता बताए जा रहे हैं। घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।

कुछ स्थानों पर धुआं और सुलगती आग बनी हुई

दमकल विभाग ने आग पर काफी हद तक काबू पा लिया है, लेकिन गोदाम के भीतर अभी भी कुछ स्थानों पर धुआं और सुलगती आग बनी हुई है। गैस कटर की मदद से गोदाम के अंदर प्रवेश कर दमकलकर्मी और बचाव दल फंसे लोगों की तलाश में जुटे हैं।दमकल विभाग के अनुसार, आग एक गोदाम से शुरू होकर पास के दूसरे गोदाम तक फैल गई। गोदाम में सूखे व पैकेटबंद खाद्य पदार्थों के साथ बड़ी मात्रा में शीतल पेय की बोतलें रखी थीं, जिससे आग तेजी से फैल गई और लगभग पूरा माल जलकर राख हो गया।

सूचना तड़के करीब तीन बजे दमकल विभाग को मिली थी

आग की सूचना तड़के करीब तीन बजे दमकल विभाग को मिली थी। गोदाम संकरी गली में स्थित होने के कारण दमकल वाहनों को घटनास्थल तक पहुंचने में भारी मशक्कत करनी पड़ी। लंबी पाइप लाइनों के जरिए पानी की आपूर्ति कर 12 दमकल गाड़ियों की मदद से सोमवार सुबह करीब 11 बजे आग पर नियंत्रण पाया जा सका।घटना की सूचना मिलते ही राज्य के मंत्री अरूप विश्वास मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्यों का जायजा लिया।

परिजनों ने गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए

उन्होंने लापता कर्मचारियों के परिजनों से मुलाकात कर भरोसा दिलाया कि पुलिस और दमकल विभाग संयुक्त रूप से हर संभव प्रयास कर रहे हैं। मंत्री ने कहा कि तलाशी अभियान पूरा होने के बाद ही अंदर फंसे लोगों की वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।वहीं, लापता कर्मचारियों के परिजनों ने गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। परिजनों का दावा है कि गोदाम में रात करीब एक बजे ही आग लग गई थी। अंदर फंसे कर्मचारियों ने फोन कर मदद की गुहार लगाई थी और बाहर निकलने के लिए दीवार तोड़ने की कोशिश भी की थी, लेकिन बाद में उनका संपर्क टूट गया।

पुलिस ने मामला दर्ज कर आग लगने के कारणों की जांच शुरू

एक परिजन ने भावुक होते हुए बताया कि उसके दामाद की रात की ड्यूटी थी और उसने करीब तीन बजे फोन कर कहा था— “मुझे बचा लो”। परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे, लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है।फिलहाल दमकल विभाग आग को पूरी तरह बुझाने और गोदाम के भीतर फंसे लोगों की तलाश में जुटा हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आग लगने के कारणों और सुरक्षा मानकों की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े : महोबा में दबंगों का खौफनाक हमला: पिता की तेरहवीं पर बेटे की चाकुओं से हत्या, 5 घायल

यह भी पढ़े : नितिन नवीन बने भाजपा के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष, पीएम मोदी ने किया अभिनंदन

यह भी पढ़े : सहारनपुर में खून से सनी सुबह: एक परिवार के पांच सदस्यों की गोली लगने से मौत, मचा हड़कंप

यह भी पढ़े : चार कत्ल,एक घर और कातिल निकला बेटा, एटा हत्याकांड का रोंगटे खड़े कर देने वाला खुलासा

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *