मैनपुरी । जिले के बरनाहल थाना क्षेत्र के ग्राम फूलपुर में बीती रात एक सनसनीखेज वारदात हुई, जिसमें पति-पत्नी महेश चंद्र शाक्य और उनकी पत्नी अनीता देवी को घर के अंदर ही गोली मारकर हत्या कर दी गई। दोनों के दो बेटे ललित और अंकित नौकरी के सिलसिले में बाहर हैं। घटना की जानकारी मंगलवार सुबह तब हुई जब ग्रामीण घर के पास से गुजर रहे थे और देखा कि घर का दरवाजा खुला है और अंदर पति-पत्नी की लाशें खून से लथपथ पड़ी हैं।
हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए छानबीन शुरू
ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए छानबीन शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है और सभी संभावित पहलुओं पर ध्यान दिया जा रहा है।स्थानीय लोगों का कहना है कि यह घटना पूरे गांव में दहशत और सन्नाटा फैला रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दंपती रात में घर पर अकेले थे और अचानक हुई गोलीबारी ने पूरे इलाके को दहला दिया।
अभी तक किसी संदिग्ध को गिरफ्तार नहीं किया गया
पुलिस ने बताया कि अभी तक किसी संदिग्ध को गिरफ्तार नहीं किया गया है और घटना के पीछे के मकसद का पता लगाया जा रहा है।यह वारदात मैनपुरी जिले में हाल के समय की सबसे गंभीर और सनसनीखेज घटनाओं में से एक मानी जा रही है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने जनता से सहयोग की अपील की है और घटना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।
यह भी पढ़े : महोबा में दबंगों का खौफनाक हमला: पिता की तेरहवीं पर बेटे की चाकुओं से हत्या, 5 घायल
यह भी पढ़े : नितिन नवीन बने भाजपा के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष, पीएम मोदी ने किया अभिनंदन
यह भी पढ़े : सहारनपुर में खून से सनी सुबह: एक परिवार के पांच सदस्यों की गोली लगने से मौत, मचा हड़कंप
यह भी पढ़े : चार कत्ल,एक घर और कातिल निकला बेटा, एटा हत्याकांड का रोंगटे खड़े कर देने वाला खुलासा
