वाराणसी। उत्तर प्रदेश में नशे के नेटवर्क पर शिकंजा कसते हुए एएनटीएफ (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) यूनिट वाराणसी और एएनटीएफ थाना गाजीपुर की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने अवैध मादक पदार्थ चरस की तस्करी करने वाले एक सक्रिय तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से करीब 15 लाख रुपये कीमत की 1 किलो 445 ग्राम चरस समेत मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन, कई अहम दस्तावेज और नकदी बरामद की गई है।

इनके निर्देशन में की गई कार्रवाई

यह कार्रवाई पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश, अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था, अपर पुलिस महानिदेशक अपराध के निर्देशन और पुलिस महानिरीक्षक एएनटीएफ लखनऊ के नेतृत्व में की गई।
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार तस्कर की पहचान सुहेल अहमद खां पुत्र एहतेशाम अहमद खां, निवासी सुभान टोली, कस्बा व थाना जमानियां, जनपद गाजीपुर के रूप में हुई है। आरोपी को 24 जनवरी 2026 को थाना राजातालाब, कमिश्नरेट वाराणसी क्षेत्र अंतर्गत कचनार स्थित सब्जी मंडी पेट्रोल पंप के पास, प्रयागराज मार्ग से दबोचा गया।

तलाशी के दौरान अभियुक्त के पास से
1 किलो 445 ग्राम अवैध चरस
एक बुलेट मोटरसाइकिल
एक मोबाइल फोन
आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, एटीएम कार्ड
375 रुपये नकद बरामद किए गए।

इसी अवैध कमाई से अपने शौक पूरे करता था

पूछताछ में आरोपी ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि वह देवरिया जिले से चरस खरीदकर आसपास के जिलों में सप्लाई करता था और इसी अवैध कमाई से अपने शौक पूरे करता था। पुलिस के अनुसार, आरोपी इस बार भी चरस की खेप लेकर प्रयागराज जा रहा था, लेकिन उससे पहले ही एएनटीएफ की टीम ने उसे दबोच लिया।इस मामले में थाना राजातालाब, कमिश्नरेट वाराणसी पर मु0अ0सं0 17/2026, धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

यह कार्रवाई नशे के कारोबार पर करारा प्रहार

एएनटीएफ अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई नशे के कारोबार पर करारा प्रहार है और तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश भी तेज कर दी गई है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी किन-किन जिलों में नशे की सप्लाई करता था और उसके तार किन बड़े गिरोहों से जुड़े हैं।इस कार्रवाई से वाराणसी और आसपास के जिलों में नशा तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है, जबकि पुलिस इसे युवाओं को नशे से बचाने की दिशा में बड़ी कामयाबी बता रही है।

यह भी पढ़े : महोबा में दबंगों का खौफनाक हमला: पिता की तेरहवीं पर बेटे की चाकुओं से हत्या, 5 घायल

यह भी पढ़े : नितिन नवीन बने भाजपा के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष, पीएम मोदी ने किया अभिनंदन

यह भी पढ़े : सहारनपुर में खून से सनी सुबह: एक परिवार के पांच सदस्यों की गोली लगने से मौत, मचा हड़कंप

यह भी पढ़े : चार कत्ल,एक घर और कातिल निकला बेटा, एटा हत्याकांड का रोंगटे खड़े कर देने वाला खुलासा

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *