प्रयागराज। माघ मेला क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई, जब शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के शिविर के बाहर शनिवार शाम कुछ अज्ञात लोगों ने आपत्तिजनक नारे लगाकर माहौल तनावपूर्ण कर दिया। आरोप है कि ये लोग लाठी-डंडों से लैस होकर शिविर के बाहर पहुंचे थे और शंकराचार्य व उनके अनुयायियों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से नारेबाजी करने लगे।

आपत्तिजनक नारेबाजी से माघ मेला क्षेत्र में हड़कंप

घटना शाम करीब साढ़े छह बजे की बताई जा रही है। शिविर प्रभारी पंकज पांडेय ने थाना कल्पवासी मेला क्षेत्र में तहरीर देकर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि यह कोई सामान्य नारेबाजी नहीं, बल्कि सुनियोजित साजिश का हिस्सा हो सकती है। घटना के बाद शिविर में अफरा-तफरी मच गई और संतों व श्रद्धालुओं में दहशत फैल गई।शिविर में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी सामने आए हैं, जिनमें कुछ लोग शिविर के बाहर नारे लगाते हुए साफ तौर पर दिखाई और सुनाई दे रहे हैं। फुटेज सामने आने के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।

शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद की सुरक्षा बढ़ा दी गई

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। शिविर के आसपास 10 अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। शंकराचार्य पक्ष की ओर से दावा किया गया है कि रात के समय कुछ संदिग्ध लोग शिविर के आसपास रेकी करते हुए भी देखे गए हैं, जिससे किसी बड़ी साजिश की आशंका और गहरा गई है।शंकराचार्य के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी शैलेंद्र योगिराज सरकार ने आरोप लगाया कि बीते दिनों प्रशासन की ओर से रात में नोटिस चस्पा किए जाने और सादी वर्दी में एलआईयू सहित विभिन्न एजेंसियों द्वारा निगरानी किए जाने जैसी घटनाएं सामने आई हैं। इससे शिविर की सुरक्षा को लेकर चिंता और बढ़ गई है।

एसपी माघ मेला ने नारेबाजी की सूचना मिलने की पुष्टि की

उधर, एसपी माघ मेला नीरज पांडेय ने नारेबाजी की सूचना मिलने की पुष्टि की है। हालांकि उन्होंने कहा कि अभी विधिवत तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने के बाद पूरे मामले की गहन जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।इस घटना ने माघ मेला क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। अब यह नारेबाजी सिर्फ शोर थी या किसी बड़ी वारदात की आहट—इसका जवाब जांच के बाद ही सामने आएगा। फिलहाल शंकराचार्य के शिविर के आसपास चौकसी बढ़ा दी गई है और पूरा इलाका हाई अलर्ट पर है।

यह भी पढ़े : महोबा में दबंगों का खौफनाक हमला: पिता की तेरहवीं पर बेटे की चाकुओं से हत्या, 5 घायल

यह भी पढ़े : नितिन नवीन बने भाजपा के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष, पीएम मोदी ने किया अभिनंदन

यह भी पढ़े : सहारनपुर में खून से सनी सुबह: एक परिवार के पांच सदस्यों की गोली लगने से मौत, मचा हड़कंप

यह भी पढ़े : चार कत्ल,एक घर और कातिल निकला बेटा, एटा हत्याकांड का रोंगटे खड़े कर देने वाला खुलासा

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *