चित्रकूट। बरगढ़ थाना क्षेत्र में इंसानियत को झकझोर देने वाली वारदात सामने आई है। व्यापारी के मासूम बेटे आयुष केसरवानी का अपहरण कर 40 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई, लेकिन रकम न मिलने पर अपहरणकर्ताओं ने बेरहमी से उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और लोगों का गुस्सा सड़कों पर आ गया।

पुलिस मुठभेड़ में मुख्य आरोपी ढेर

वारदात की खबर मिलते ही पुलिस ने इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया। चारों ओर नाकेबंदी की गई और आरोपियों की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश दी गई। इसी दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में अपहरण और हत्या का मुख्य आरोपी इरफान पुलिस की गोली से घायल हो गया, जबकि दूसरा आरोपी कल्लू मुठभेड़ में मारा गया।

मासूम की हत्या से पूरे क्षेत्र में मातम पसरा

पुलिस ने मौके से अवैध हथियार बरामद किए हैं। घायल आरोपी को गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूरे अपहरण और हत्या की साजिश की परत-दर-परत जांच की जा रही है।मासूम की हत्या से पूरे क्षेत्र में मातम पसरा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं लोगों में भारी आक्रोश है। स्थानीय लोग दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं।

यह भी पढ़े : महोबा में दबंगों का खौफनाक हमला: पिता की तेरहवीं पर बेटे की चाकुओं से हत्या, 5 घायल

यह भी पढ़े : नितिन नवीन बने भाजपा के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष, पीएम मोदी ने किया अभिनंदन

यह भी पढ़े : सहारनपुर में खून से सनी सुबह: एक परिवार के पांच सदस्यों की गोली लगने से मौत, मचा हड़कंप

यह भी पढ़े : चार कत्ल,एक घर और कातिल निकला बेटा, एटा हत्याकांड का रोंगटे खड़े कर देने वाला खुलासा

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *