अयोध्या।श्रद्धा और आस्था के वैश्विक केंद्र श्रीराम जन्मभूमि मंदिर को उड़ाने की धमकी से शनिवार रात अयोध्या दहल उठी। रात करीब 10:30 बजे डायल 112 पर आई एक कॉल ने प्रशासन में हड़कंप मचा दिया। कॉलर ने सीधे राम मंदिर में बम ब्लास्ट की बात कही, जिसके बाद चंद मिनटों में पूरा सुरक्षा तंत्र एक्टिव हो गया।
रामनगरी के संवेदनशील इलाकों को सील कर दिया गया
सूचना मिलते ही राम मंदिर परिसर, आसपास के मार्ग और रामनगरी के संवेदनशील इलाकों को सील कर दिया गया। भारी संख्या में पुलिस बल, पीएसी, बम निरोधक दस्ता और खुफिया एजेंसियां मौके पर पहुंच गईं। हर आने-जाने वाले व्यक्ति और वाहन की सघन जांच शुरू कर दी गई। मंदिर की सुरक्षा तत्काल कई स्तर बढ़ा दी गई।पुलिस ने कॉल करने वाले युवक को ट्रेस कर हिरासत में ले लिया है। प्रारंभिक जानकारी में युवक गोंडा जिले का निवासी बताया जा रहा है। हालांकि जांच एजेंसियां इसे सिर्फ अफवाह मानकर खारिज करने के मूड में नहीं हैं। इंटेलिजेंस से जुड़े अधिकारी युवक से लगातार पूछताछ कर रहे हैं ताकि यह साफ हो सके कि यह महज शरारत थी या किसी बड़ी साजिश की आहट।
युवक के मानसिक संतुलन को लेकर भी सवाल उठे
सूत्रों के मुताबिक युवक के मानसिक संतुलन को लेकर भी सवाल उठे हैं, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां किसी भी संभावना को नजरअंदाज नहीं कर रहीं। पुलिस ने फिलहाल आरोपी की पहचान उजागर नहीं की है। अधिकारियों का कहना है कि हर एंगल से जांच जारी है और राम मंदिर की सुरक्षा में कोई भी चूक नहीं होने दी जाएगी।रामनगरी में देर रात तक दहशत का माहौल रहा। प्रशासन ने आम लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।
यह भी पढ़े : महोबा में दबंगों का खौफनाक हमला: पिता की तेरहवीं पर बेटे की चाकुओं से हत्या, 5 घायल
यह भी पढ़े : नितिन नवीन बने भाजपा के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष, पीएम मोदी ने किया अभिनंदन
यह भी पढ़े : सहारनपुर में खून से सनी सुबह: एक परिवार के पांच सदस्यों की गोली लगने से मौत, मचा हड़कंप
यह भी पढ़े : चार कत्ल,एक घर और कातिल निकला बेटा, एटा हत्याकांड का रोंगटे खड़े कर देने वाला खुलासा
