प्रयागराज। यूपी के प्रयागराज में शनिवार शाम दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया, जहां जीवन बचाने वाली 102 एंबुलेंस ही मौत का कारण बन गई। घूरपुर थाना क्षेत्र के छोटी कांटी गांव के सामने रीवा रोड पर तेज रफ्तार एंबुलेंस ने सड़क किनारे खड़े दो नाबालिग छात्रों को रौंद दिया। हादसा इतना भयावह था कि एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा छात्र अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ गया।
छात्रों को रौंदते हुए सामने खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली में जा भिड़ी
शनिवार शाम करीब पांच बजे छोटी कांटी गांव निवासी दुर्गा प्रसाद पटेल का 17 वर्षीय बेटा रिंकू पटेल, जो कक्षा 11 का छात्र था, अपने पड़ोसी दारा पटेल के 12 वर्षीय बेटे शोभित पटेल (कक्षा 6) के साथ साइकिल लेकर सड़क किनारे खड़ा था। तभी रीवा की ओर से आ रही तेज रफ्तार 102 एंबुलेंस अनियंत्रित हो गई और दोनों छात्रों को रौंदते हुए सामने खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली में जा भिड़ी।
घटना के बाद इलाके में चीख-पुकार मच गई
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि रिंकू पटेल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल शोभित पटेल को आनन-फानन में एसआरएन अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी भी मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में चीख-पुकार मच गई और मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई।हादसे में एंबुलेंस चालक राजेंद्र भी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे पहले सीएचसी जसरा ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर देखते हुए एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त एंबुलेंस को जेसीबी की मदद से थाने पहुंचाया।
दोनों छात्रों के पिता करते है मजदूरी
घटना की सूचना पर घूरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों छात्रों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक छात्रों के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने एंबुलेंस चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।इस दर्दनाक हादसे से गांव में मातम पसरा हुआ है।
दोनों मृतक छात्रों के पिता मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं और आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर बताई जा रही है। एसीपी कौंधियारा अब्दुस सलाम खान ने बताया कि एसडीएम बारा प्रेरणा गौतम से बातचीत कर पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता दिलाने का प्रयास किया जा रहा है।
एक पल में उजड़ गए दो घरों के चिराग
जिस एंबुलेंस से जिंदगी की उम्मीद बंधी रहती है, उसी ने दो मासूम जिंदगियों को छीन लिया। रीवा रोड पर हुए इस हादसे ने एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।
यह भी पढ़े : महोबा में दबंगों का खौफनाक हमला: पिता की तेरहवीं पर बेटे की चाकुओं से हत्या, 5 घायल
यह भी पढ़े : नितिन नवीन बने भाजपा के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष, पीएम मोदी ने किया अभिनंदन
यह भी पढ़े : सहारनपुर में खून से सनी सुबह: एक परिवार के पांच सदस्यों की गोली लगने से मौत, मचा हड़कंप
यह भी पढ़े : चार कत्ल,एक घर और कातिल निकला बेटा, एटा हत्याकांड का रोंगटे खड़े कर देने वाला खुलासा
