एसएमयूपीन्यूज, लखनऊ । उत्तर प्रदेश विधानमंडल का सत्र शुक्रवार को शुरू हुआ। दोनों सदनों विधानसभा और विधान परिषद की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू हुई। वंदे मातरम गायन के साथ विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही नेता सदन मुख्यमंत्री योगी सदन में विधायक सुधाकर सिंह के निधन पर शोक प्रस्ताव रखा।

सुधाकर सिंह मऊ जिले से तीसरी बार चुनकर विधान सभा पहुंचे थे

सभी दलीय नेताओं ने शोक व्यक्त किया और सदन की कार्यवाही 22 दिसंबर यानि की सोमवार की सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित हो गयी।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदन में कहा कि सुधाकर सिंह मऊ जिले से तीसरी बार चुनकर विधान सभा पहुंचे थे। वह लोकतंत्र सेनानी भी थे। समाज सेवा में उनका योगदान रहा है। उनका असमय जाना समाज के लिए अपूरणीय क्षति है।

वह हर समय समाज की सेवा में लगे रहते थे

नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि वह युवा अवस्था से संघर्ष करते रहे। वह हर समय समाज की सेवा में लगे रहते थे। यही वजह है कि तीसरी बार जब चुनाव जीत कर आये तो बहुत बड़ी जीत थी। वह हमारी पार्टी के नेता थे। उनके निधन से हमारी पार्टी की छति हुई है। हम सब उनके परिजनों के प्रति अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त करता हूँ।कांग्रेस पार्टी की नेता आराधना मिश्रा मोना, निषाद पार्टी के डॉ. संजय निषाद, बहुजन समाज पार्टी के नेता उमाशंकर सिंह समेत अन्य दलों के नेताओं ने दिवंगत विधायक सुधाकर सिंह को याद किया।

कोडिन कफ सिरप विरोध में सपा विधायक पोस्टर लेकर पहुंचे विधानसभा

उत्तर प्रदेश विधान मंडल का शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले शुक्रवार पूर्वाह्न समाजवादी पार्टी के विधायक कोडिन कफ सिरप प्रकरण में सरकार का विरोध करते नजर आए। सपा के विधायक सरकार के विरोध में कोई पोस्टर लेकर तो कोई साइकिल से पहुंचे।प्रतिबंधित कोडिन कफ सिरप की तस्करी के मामले में समाजवादी पार्टी के विधायक मुकेश वर्मा के बाद विधायक बृजेश यादव भी कोडिंग तस्करी के आरोपितों पर कार्रवाई की मांग को लेकर पोस्टर पहन कर पहुंचे।

आशुतोष सिंह का आरोप है कि इसमें बड़े लोग शामिल

वाराणसी से सपा एमएलसी आशुतोष सिन्हा साइकिल पर कफ सिरप की शीशी के कट आउट को लेकर विधानसभा पहुंचे। आशुतोष सिंह का आरोप है कि इसमें बड़े लोग शामिल हैं। पहले कालीन भैया सुनते थे अब कोडिन भैया आ गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि उन पर सरकार कार्रवाई नहीं कर रही है। बुलडोजर दिखाई नहीं पड़ रहा।

यह भी पढ़े : मथुरा: यमुना एक्सप्रेस-वे पर कोहरे का कहर, 7 बसें व 3 कारें टकराईं, 13 की मौत

यह भी पढ़े : पंकज चौधरी उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष निर्वाचित, सीएम योगी ने जताया हर्ष

यह भी पढ़े : राष्ट्रपति ने राज कुमार गोयल को मुख्य सूचना आयुक्त के रूप में दिलाई शपथ

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *