एसएमयूपीन्यूज, लखनऊ । राजधानी लखनऊ के अवध चौराहे पर अंडरपास निर्माण कार्य का द्वितीय चरण आज से शुरू होने जा रहा है। निर्माण कार्य को सुरक्षित और सुचारु रूप से पूरा करने के लिए यातायात पुलिस द्वारा व्यापक ट्रैफिक डायवर्जन व्यवस्था लागू की गई है, जो कार्य समाप्ति तक प्रभावी रहेगी।यातायात पुलिस के अनुसार निर्माण कार्य के दौरान शहर के भीतर और बाहर से आने-जाने वाले वाहनों के लिए अलग-अलग वैकल्पिक मार्ग तय किए गए हैं, ताकि आम जनता को कम से कम असुविधा हो।

आंतरिक यातायात डायवर्जन

बंगला बाजार चौराहे से बाराबिरवा की ओर जाने वाला यातायात बंद रहेगा। वाहन खजाना मार्केट चौराहा और आशियाना चौराहा होते हुए गंतव्य तक पहुंचेंगे।

गीतापल्ली तिराहे से बाराबिरवा की ओर यातायात प्रतिबंधित रहेगा। वाहन बंगला बाजार चौराहे की ओर मोड़े जाएंगे।

आजाद नगर तिराहे से आने वाले वाहन पकरी पुल तिराहा से बाएं मुड़कर बंगला बाजार की ओर जाएंगे।

बाहरी डायवर्जन (भारी वाहनों के लिए)

कानपुर की ओर से आने वाले भारी वाहन

दरोगा खेड़ा से डीजल टैंकर, डबल डेकर बस समेत सभी भारी वाहन किसान पथ की ओर डायवर्ट किए जाएंगे।

नादरगंज कमर्शियल मोड़ से भारी वाहन कानपुर रोड होते हुए दरोगा खेड़ा से किसान पथ जाएंगे।

रोडवेज बसें शहीद पथ से रमाबाई उतरेठिया, तेलीबाग और बंगला बाजार होकर शहर में प्रवेश करेंगी।

आगरा एक्सप्रेस-वे की ओर से आने वाले भारी वाहन

आगरा एक्सप्रेस-वे से उतरकर मौदा मोड़ (जीरो प्वाइंट) से खुशहालगंज होते हुए किसान पथ की ओर डायवर्जन रहेगा।

तिकोनिया तिराहा/आशीर्वाद ट्रेडर्स के सामने से नहर तिराहा, जीरो प्वाइंट होते हुए भी किसान पथ भेजा जाएगा।

हरदोई मार्ग से आने वाले भारी वाहन

छंदोईया, दुबग्गा और बुद्धेश्वर पुल के रास्ते आने वाले भारी वाहनों को तिकोनिया/आशीर्वाद ट्रेडर्स कटिंग से शकुंतला विश्वविद्यालय, नहर तिराहा, जीरो प्वाइंट होते हुए किसान पथ की ओर मोड़ा जाएगा।

सीतापुर की ओर से आने वाले भारी वाहन

इंदौरा अंडरपास यू-टर्न प्वाइंट से सभी भारी वाहनों को किसान पथ की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

आपात स्थिति में संपर्क

यातायात पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सामान्य डायवर्जन के अतिरिक्त यदि किसी नागरिक को चिकित्सकीय आपात स्थिति में सहायता की आवश्यकता हो, तो ट्रैफिक कंट्रोल नंबर 9454405155 पर संपर्क किया जा सकता है।यातायात पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे निर्धारित डायवर्जन का पालन करें और यात्रा से पहले वैकल्पिक मार्गों की जानकारी अवश्य ले लें, ताकि अनावश्यक परेशानी से बचा जा सके।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *