एसएमयूपीन्यूज, लखनऊ । जनपद लखनऊ के विभिन्न थाना क्षेत्रों में गुरुवार को हुए अलग-अलग सड़क हादसों में तीन बाइक चालकों की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और संबंधित मामलों में विधिक कार्रवाई जारी है।

मोहनलालगंज: डिवाइडर से टकराई बाइक, चालक की मौत

थाना मोहनलालगंज क्षेत्र के फुलवरिया मोड़ के पास शाम करीब 7 बजे मोटरसाइकिल संख्या UP32 ML 6431 डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में बाइक चालक अखिलेश कुमार पुत्र स्व. वंशीधर, निवासी ग्राम ईश्वरीखेड़ा थाना पीजीआई लखनऊ गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस द्वारा उन्हें तत्काल सीएचसी मोहनलालगंज पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजन मौके पर मौजूद हैं, पुलिस द्वारा पंचायतनामा व अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

निगोहां: चार पहिया वाहन की टक्कर से युवक की मौत

थाना निगोहां क्षेत्र के हरबंस खेड़ा स्थित नर्सरी मोड़ पर चार पहिया वाहन संख्या UP 32 HW 7200 ने मोटरसाइकिल UP 32 KC 6549 को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक कुलदीप (26 वर्ष) पुत्र स्व. राम संजीवन, निवासी ग्राम टिकरा थाना निगोहां गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे एंबुलेंस से पीजीआई ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

मृतक के भाई की तहरीर पर थाना निगोहां में मु0अ0सं0 234/2025 धारा 281/106(1)/324(4) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर वाहन चालक को हिरासत में ले लिया गया है।

बंथरा: अज्ञात पिकअप की टक्कर से मौत

थाना बंथरा क्षेत्र के कस्बा बंथरा-दादूपुर मोड़ के पास सुबह करीब 11:30 बजे एक व्यक्ति को अज्ञात पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी। घायल की पहचान गोविंद कुमार पुत्र रामनरेश, निवासी ग्राम पिपहरी रहीम नगर पड़ियाना थाना बंथरा के रूप में हुई। घायल को एंबुलेंस से सीएससी सरोजनीनगर भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अज्ञात पिकअप वाहन की तलाश जारी है।

यह भी पढ़े : एएनटीएफ की बड़ी कार्रवाई: दो करोड़ की अवैध हेरोइन बरामद, मुंबई सप्लाई करने वाला तस्कर गिरफ्तार

यह भी पढ़े : कांग्रेस ने महान विभूतियों का कद छोटा करने की कोशिश की : मोदी

यह भी पढ़े :65 एकड़ में बना राष्ट्र प्रेरणा स्थल देश को समर्पित, पीएम मोदी ने अटलजी को किया नमन

यह भी पढ़े : युवा महिलाओं में बढ़ता स्तन कैंसर खतरा, देर से इलाज बन रहा जानलेवा

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *