एसएमयूपीन्यूज, लखनऊ । पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती एवं जन्मशती महोत्सव के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को राजधानी लखनऊ में निर्मित राष्ट्र प्रेरणा स्थल का भव्य लोकार्पण किया। इस ऐतिहासिक अवसर पर प्रधानमंत्री ने राष्ट्र को समर्पित करते हुए कहा कि यह स्थल देश की भावी पीढ़ियों को राष्ट्रभक्ति, सेवा और सुशासन की प्रेरणा देगा।
यह राष्ट्र प्रेरणा स्थल करीब 65 एकड़ क्षेत्रफल में फैला
लखनऊ की बसंत कुंज योजना के सेक्टर-जे में गोमती नदी के तट, हरदोई मार्ग पर विकसित यह राष्ट्र प्रेरणा स्थल करीब 65 एकड़ क्षेत्रफल में फैला हुआ है। इस स्थल पर भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्याम प्रसाद मुखर्जी, एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीन दयाल उपाध्याय और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 65-65 फुट ऊंची कांस्य प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं, जो राष्ट्र निर्माण में उनके अतुलनीय योगदान का प्रतीक हैं।
राष्ट्रसेवा को समर्पित भव्य म्यूजियम का भी लोकार्पण किया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस अवसर पर इन महान विभूतियों के जीवन, विचार और राष्ट्रसेवा को समर्पित भव्य म्यूजियम का भी लोकार्पण किया। कमल के आकार में निर्मित इस अत्याधुनिक म्यूजियम में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन से जुड़े ऐतिहासिक दस्तावेज, चित्र, भाषण, विचार और स्मृतियों को संजोया गया है। प्रधानमंत्री मोदी सहित उपस्थित अतिथियों ने म्यूजियम का अवलोकन किया और इसकी सराहना की।
अटलजी के विचार आज भी देश के लिए मार्गदर्शक : मोदी
लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन राष्ट्रसेवा, लोकतंत्र और सुशासन का आदर्श उदाहरण है। उन्होंने कहा कि अटलजी के विचार आज भी देश के लिए मार्गदर्शक हैं और राष्ट्र प्रेरणा स्थल उनके आदर्शों को जीवंत बनाए रखने का सशक्त माध्यम बनेगा।
उत्तर प्रदेश सरकार के कई मंत्री रहे मौजूद
इस अवसर पर रक्षा मंत्री एवं लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री एवं उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पंकज चौधरी, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक सहित उत्तर प्रदेश सरकार के कई मंत्री, जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे। कार्यक्रम में उपस्थित सभी नेताओं ने राष्ट्र प्रेरणा स्थल को भारतीय विचारधारा, राष्ट्रवाद और सांस्कृतिक चेतना का प्रतीक बताते हुए कहा कि यह स्थल आने वाली पीढ़ियों को देश के महान नेताओं के विचारों से जोड़ने का कार्य करेगा।
यह भी पढ़े : कोई न रहे परेशान, सरकार दे रही बिजली बिल में बड़ी राहत
यह भी पढ़े : युवा महिलाओं में बढ़ता स्तन कैंसर खतरा, देर से इलाज बन रहा जानलेवा
यह भी पढ़े : सीएम योगी का बड़ा बयान: यूपी में कोडीन कफ सिरप से कोई मौत नहीं
यह भी पढ़े : माघ मेला 2025 : डीजीपी राजीव कृष्ण ने भीड़ प्रबंधन और आपदा तैयारी पर दिया जोर
