एसएमयूपीन्यूज, लखनऊ । विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले समाजवादी पार्टी के विधायकों ने कोडीन कफ सिरप मामले समेत कई जनहित के मुद्दों को लेकर भाजपा सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। सपा विधायकों ने विधानसभा परिसर में नारेबाजी करते हुए कहा “कोडीन माफियाओं की यह सरकार नहीं चलेगी, नहीं चलेगी।”

प्रदेश में कोडीन सिरप की अवैध तस्करी फल-फूल रही

सपा विधायकों ने आरोप लगाया कि प्रदेश में कोडीन सिरप की अवैध तस्करी फल-फूल रही है और सरकार माफियाओं पर कार्रवाई करने में विफल साबित हो रही है। इसके साथ ही उन्होंने SIR, लोक सेवा आयोग में कथित विसंगतियां, खाद की किल्लत, धान खरीद में गड़बड़ी, बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुद्दों को भी उठाया।

आम जनता की समस्याओं की अनदेखी करने का आरोप लगाया

प्रदर्शन कर रहे विधायकों ने सरकार पर किसान, युवा और आम जनता की समस्याओं की अनदेखी करने का आरोप लगाया। सपा नेताओं ने दो टूक कहा कि जब तक जनहित के सवालों का समाधान नहीं होगा, समाजवादी पार्टी सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करती रहेगी।

विधान परिषद में सपा सदस्यों ने उठाया पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा

उत्तर प्रदेश विधान परिषद के शीतकालीन सत्र के दौरान सोमवार को विधान परिषद में समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा उठाया। समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य डॉ मानसिंह ने पूछा कि प्रदेश में पुरानी पेंशन बहाली के लिए सरकार की ओर से कोई निर्णय लिया गया है? इसके जवाब में सरकार की ओर से नगर विकास मंत्री ए के शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 01 अप्रैल 2005 से नई पेंशन योजना लागू है।

पेंशन बुढ़ापे की लाठी होती है : सपा

नई पेंशन प्रणाली सरकार के राजकोषीय स्थिति में संतुलन बनाए रखने तथा न केवल सरकारी कर्मचारी अपितु संगठित व असंगठित क्षेत्र के कार्मिकों और समान्य जन के लिए बेहतर राष्ट्रव्यापी वृद्धावस्था सुरक्षा व्यवस्था विकसित करने के उद्देश्य से लायी गयी है। इस पर समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने कहा कि पेंशन बुढ़ापे की लाठी होती है। इसलिए पुरानी पेंशन योजना बहाल की जाय।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *