एसएमयूपीन्यूज, लखनऊ । उत्तर प्रदेश में नशे के कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीफ) को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एएनटीफ टीम ने मंगलवार को प्रयागराज से वाराणसी जाने वाले मार्ग पर एक ढाबे के पास से बोरी में भरकर अवैध गांजा की सप्लाई करने जा रहे एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्कर के पास से तीन कुंतल 90 किलोग्राम अवैध गांजा, एक कैंटर वाहन, एक मोबाइल फोन और 21,160 रुपये नकद बरामद किए गए हैं। बरामद गांजे की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब दो करोड़ रुपये आंकी जा रही है।
मादक पदार्थाे के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान
पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण के निर्देशन में, अपर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था एवं पुलिस महानिदेशक अपराध लखनऊ के मार्गदर्शन तथा पुलिस महानिरीक्षक एएनटीफ लखनऊ के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में एएनटीफ थाना मेरठ और ऑपरेशन यूनिट प्रयागराज की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई अंजाम दी।
प्रयागराज–वाराणसी मार्ग पर एक ढाबे के पास घेराबंदी की
एएनटीफ यूनिट के उपनिरीक्षक मनीष कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम ने मंगलवार को मुखबिर से मिली सटीक सूचना के आधार पर प्रयागराज–वाराणसी मार्ग पर एक ढाबे के पास घेराबंदी की। इसी दौरान संदिग्ध कैंटर को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें बोरियों में छिपाकर रखा गया भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ। मौके से एटा जनपद के जैथरा थाना क्षेत्र स्थित ढीपा गांव निवासी सोनू पाल को गिरफ्तार कर लिया गया।
ओडिशा से गांजा लाकर यूपी में करता था सप्लाई
पूछताछ में आरोपी ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। पुलिस के अनुसार, सोनू पाल एक अंतरराज्यीय गांजा तस्करी गिरोह से जुड़ा हुआ है और काफी समय से इस अवैध धंधे में सक्रिय था। आरोपी ने बताया कि वह वर्ष 2023 में दादरी थाना क्षेत्र से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में जेल जा चुका है। जेल में ही उसकी मुलाकात अन्य गांजा तस्करों से हुई, जिसके बाद उसने बड़े स्तर पर तस्करी शुरू कर दी।आरोपी ने यह भी बताया कि उसकी पहचान एक बड़े तस्कर से हुई, जो ओडिशा से अवैध गांजा लाकर उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में सप्लाई करता था।
नशे के कारोबार को बड़ा झटका लगा
उसी नेटवर्क के तहत वह गांजा लेकर प्रयागराज से वाराणसी की ओर सप्लाई करने जा रहा था, तभी एएनटीफ टीम ने उसे धर दबोचा।पुलिस अब आरोपी से जुड़े नेटवर्क, सप्लाई चैन और अन्य सहयोगियों की जानकारी जुटाने में लगी है। एएनटीफ अधिकारियों का कहना है कि इस गिरफ्तारी से अंतरराज्यीय स्तर पर चल रहे नशे के कारोबार को बड़ा झटका लगा है और आने वाले दिनों में गिरोह से जुड़े अन्य लोगों पर भी शिकंजा कसा जाएगा।
यह भी पढ़े : यमुना एक्सप्रेस-वे बना आग का कब्रिस्तान, जिंदा जले यात्री, 10 की मौत, दर्जनों झुलसे
यह भी पढ़े : पंकज चौधरी उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष निर्वाचित, सीएम योगी ने जताया हर्ष
यह भी पढ़े : कोई न रहे परेशान, सरकार दे रही बिजली बिल में बड़ी राहत
यह भी पढ़े : राष्ट्रपति ने राज कुमार गोयल को मुख्य सूचना आयुक्त के रूप में दिलाई शपथ
