एसएमयूपीन्यूज,असम। असम के होजाई जिले में शनिवार तड़के एक बड़ा रेल हादसा उस समय टल गया, जब 20507 डाउन सैरांग–नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस हाथियों के झुंड से टकरा गई। इस हादसे में ट्रेन का इंजन सहित पांच डिब्बे पटरी से उतर गए। हालांकि गनीमत रही कि इस दुर्घटना में किसी भी यात्री के घायल या हताहत होने की सूचना नहीं है। वहीं ट्रेन की चपेट में आने से आठ हाथियों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक हाथी घायल बताया जा रहा है।
यह घटना होजाई जिले के चांगजुराई इलाके में हुई
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) के अनुसार यह हादसा शनिवार तड़के करीब 2:17 बजे लामडिंग मंडल के अंतर्गत जमुनामुख–कामपुर सेक्शन में हुआ, जो गुवाहाटी से लगभग 126 किलोमीटर दूर है। नगांव के डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर सुहास कदम ने बताया कि यह घटना होजाई जिले के चांगजुराई इलाके में हुई, जहां हाथियों का एक झुंड रेलवे ट्रैक पार कर रहा था।रेलवे सूत्रों के मुताबिक लोको पायलट ने ट्रैक पर हाथियों के झुंड को देखकर आपात ब्रेक लगाया, लेकिन ट्रेन की रफ्तार अधिक होने के कारण टक्कर टल नहीं सकी। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यह स्थान घोषित हाथी गलियारा नहीं है, इसके बावजूद यहां हाथियों की आवाजाही देखी जाती रही है।
वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए
दुर्घटना की सूचना मिलते ही दुर्घटना राहत ट्रेनें, रेलवे और वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए और राहत एवं बहाली कार्य शुरू किया गया। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के महाप्रबंधक और लामडिंग मंडल रेल प्रबंधक भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति की समीक्षा की।रेलवे ने बताया कि पटरी से उतरे डिब्बों को अलग करने के बाद राजधानी एक्सप्रेस को सुबह 6:11 बजे गुवाहाटी के लिए रवाना कर दिया गया। गुवाहाटी पहुंचने के बाद ट्रेन में अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे, जिसके बाद यह आगे की यात्रा जारी करेगी।
गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर हेल्पलाइन नंबर सक्रिय किए गए
यात्रियों की सुविधा और जानकारी के लिए गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर हेल्पलाइन नंबर सक्रिय किए गए हैं। हेल्पलाइन नंबर हैं —0361-2731621, 0361-2731622 और 0361-2731623।इस हादसे के चलते प्रभावित जमुनामुख–कामपुर सेक्शन से गुजरने वाली ट्रेनों को अप लाइन के माध्यम से डायवर्ट किया गया है।
वन विभाग ने हाथियों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया
रेलवे प्रशासन ने बताया कि ट्रैक की मरम्मत और रेल यातायात को सामान्य करने का कार्य तेजी से जारी है।वन विभाग ने हाथियों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए रेलवे और वन विभाग के बीच समन्वय बढ़ाने पर भी जोर दिया गया है।
यह भी पढ़े : कोई न रहे परेशान, सरकार दे रही बिजली बिल में बड़ी राहत
यह भी पढ़े : मथुरा: यमुना एक्सप्रेस-वे पर कोहरे का कहर, 7 बसें व 3 कारें टकराईं, 13 की मौत
यह भी पढ़े : पंकज चौधरी उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष निर्वाचित, सीएम योगी ने जताया हर्ष
