नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में राज कुमार गोयल को केंद्रीय सूचना आयोग के मुख्य सूचना आयुक्त के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।इस अवसर पर उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन, वरिष्ठ अधिकारी और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : कोई न रहे परेशान, सरकार दे रही बिजली बिल में बड़ी राहत

गोयल के नाम की पीएम ने की थी शिफारिश

केंद्र सरकार ने पूर्व नौकरशाह राजकुमार गोयल को केंद्रीय सूचना आयोग में मुख्य सूचना आयुक्त नियुक्त किया है। मुख्य सूचना आयुक्त का पद 13 सितंबर से हीरालाल समरिया का कार्यकाल पूरा होने के बाद से खाली चल रहा था। ऐसे में अब इस पद की जिम्मेदारी पूर्व आईएएस अधिकारी राज कुमार गोयल को सौंपी गई है। उन्होंने सोमवार (15 दिसंबर) को नए सूचना आयुक्त के तौर पर पदभार संभाला। गोयल के नाम की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाले तीन सदस्यीय पैनल ने सिफारिश की थी।

यह भी पढ़े : पंकज चौधरी उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष निर्वाचित, सीएम योगी ने जताया हर्ष

वह 31 अगस्त को हुए थे सेवानिवृत्ति

राजकुमार गोयल 1990 बैच के (सेवानिवृत्त) अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम-केंद्र शासित प्रदेश (AGMUT) कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी हैं। वह 31 अगस्त को कानून और न्याय मंत्रालय के तहत न्याय विभाग में सचिव के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। उन्होंने गृह मंत्रालय में सचिव (सीमा प्रबंधन) के रूप में भी काम किया है और केंद्र और तत्कालीन जम्मू और कश्मीर राज्य दोनों में महत्वपूर्ण पदों पर रहे।

यह भी पढ़े : कोई न रहे परेशान, सरकार दे रही बिजली बिल में बड़ी राहत

यह भी पढ़े : 12 साल की लवस्टोरी का खूनी अंत, मां-बेटियां ने मिलकर इंजीनियर को उतारा मौत के घाट

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *