एसएमयूपीन्यूज, लखनऊ ।पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) उत्तर प्रदेश राजीव कृष्ण ने पुलिस मुख्यालय में आयोजित स्टाफ बैठक में आईजीआरएस, साइबर क्राइम, जीरो फैटेलिटी डिस्ट्रिक्ट और मिशन शक्ति केंद्र की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में रायपुर में हुई डीजीपी/आईजीपी कांफ्रेंस की संस्तुतियों पर भी विस्तार से चर्चा की गई।डीजीपी ने कहा कि प्रधानमंत्री व गृह मंत्री द्वारा दिए गए Strategic Vision of Policing को प्रभावी रूप से लागू किया जाएगा। अपराधियों पर कठोर कार्रवाई के साथ उनके आर्थिक नेटवर्क को भी ध्वस्त करने के निर्देश दिए गए।
बैठक के प्रमुख बिंदु
शिकायतों का समयबद्ध व निष्पक्ष निस्तारण चौकी स्तर पर सुनिश्चित किया जाएगा।
चौकी प्रभारियों को जवाबदेह बनाने पर जोर।
साइबर अपराध 1 सितंबर से 7 दिसंबर के बीच Lien Percentage 17% से बढ़कर 24% हुआ।
सभी जनपदों को अगले माह तक 40% लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश।
IMEI व फर्जी मोबाइल नंबर ब्लॉकिंग पर तेज कार्रवाई से साइबर अपराध के जोखिम बढ़ाए जाएंगे।
मुख्यालय की योजना से एक माह में सड़क हादसों में 15% की कमी।
NHAI के PRV वाहनों को भी हाईवे पेट्रोलिंग में लगाया जाएगा।

मिशन शक्ति केंद्र
महिलाओं तक पहुंच बढ़ाने व जागरूकता कार्यक्रमों पर जोर।
व्यवहार में संवेदनशीलता एवं DLSA से बेहतर समन्वय के निर्देश।
गौ-तस्करी, साइबर व संगठित अपराधों की वित्तीय लेन-देन ट्रेल के आधार पर नेटवर्क ध्वस्त किया जाएगा।
कोडीनयुक्त कफ सिरप प्रकरण में कड़ी कार्रवाई।
राजपत्रित अधिकारियों के थाने निरीक्षण के लिए Revised Proforma शीघ्र जारी होगा।
अपराध और अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।
बैठक में जोन, परिक्षेत्र व जनपदीय सभी वरिष्ठ अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े।
