एसएमयूपीन्यूज, लखनऊ । नव वर्ष-2026 के स्वागत को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और यादगार बनाने के लिए लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने व्यापक सुरक्षा एवं यातायात प्रबंधों को अंतिम रूप दे दिया है। शहर में किसी भी तरह की अराजकता, हुड़दंग, शराब पीकर वाहन चलाने और यातायात नियमों के उल्लंघन पर इस बार ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति अपनाई जाएगी।
कानून-व्यवस्था से जुड़े हर पहलू पर विस्तृत चर्चा की गई
पुलिस आयुक्त लखनऊ अमरेंद्र कुमार सेंगर के निर्देशन में संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) की अध्यक्षता में सभी जोन के पुलिस उपायुक्त (DCP) और सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) के साथ उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें नव वर्ष के दौरान सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण, यातायात प्रबंधन और कानून-व्यवस्था से जुड़े हर पहलू पर विस्तृत चर्चा की गई।
स्मार्ट यातायात और भीड़ प्रबंधन पर विशेष जोर
नव वर्ष की पूर्व संध्या और 1 जनवरी को शहर के प्रमुख इलाकों में भारी भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था को पूरी तरह सुव्यवस्थित किया गया है।
नो-पार्किंग जोन लागू
हजरतगंज, गोमतीनगर, चौक, आलमबाग और प्रमुख मॉल्स के आसपास की सड़कों पर वाहन पार्किंग पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। वाहन चालकों को केवल निर्धारित मल्टीलेवल पार्किंग का उपयोग करना होगा। नियमों का उल्लंघन करने पर चालान और वाहन जब्ती जैसी कार्रवाई की जाएगी।
पैदल यात्री अनुकूल क्षेत्र
हजरतगंज समेत भीड़भाड़ वाले व्यावसायिक इलाकों को ‘पेडेस्ट्रियन फ्रेंडली जोन’ घोषित किया गया है। इन क्षेत्रों में वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
संवेदनशील चौराहों पर कड़ी निगरानी
घंटाघर, बड़ा इमामबाड़ा, समतामूलक चौराहा समेत अन्य प्रमुख स्थलों पर अतिरिक्त बैरिकेडिंग, ट्रैफिक पुलिस और मोबाइल पुलिस पार्टियों की तैनाती की गई है, ताकि यातायात सुचारू बना रहे।
होटल, मॉल और मनोरंजन स्थलों पर सख्त नियम
नव वर्ष के जश्न को लेकर होटल, मॉल, रेस्तरां और बार संचालकों के लिए कड़े दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं—
क्षमता से अधिक भीड़ पर रोक
किसी भी आयोजन स्थल पर निर्धारित क्षमता से अधिक लोगों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। टिकट बिक्री भी इसी सीमा के अनुसार होगी।
समय सीमा का सख्त पालन
बार और मनोरंजन स्थलों को निर्धारित समय सीमा के भीतर ही संचालन करना होगा। उल्लंघन पर लाइसेंस निरस्तीकरण सहित कठोर कार्रवाई की जाएगी।
संचालकों की जिम्मेदारी तय
होटल और मॉल प्रबंधन को अपने निजी स्वयंसेवक तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं, जो पार्किंग और भीड़ नियंत्रण में पुलिस का सहयोग करेंगे।
‘जीरो टॉलरेंस’ सुरक्षा चक्र
नव वर्ष के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने सुरक्षा चक्र को और मजबूत किया है—
अतिरिक्त फोर्स की तैनाती
संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल के साथ पीएसी की कंपनियां और विशेष पुलिस दल तैनात किए गए हैं। पार्कों, पिकनिक स्थलों और सार्वजनिक स्थानों पर भी विशेष निगरानी रखी जाएगी।
ड्रंक एंड ड्राइव पर कड़ी कार्रवाई
प्रमुख मार्गों पर ब्रेथ एनालाइजर के माध्यम से यादृच्छिक जांच की जाएगी। शराब के नशे में वाहन चलाते पकड़े जाने पर त्वरित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
ध्वनि प्रदूषण पर नियंत्रण
नव वर्ष-2026 के कार्यक्रमों में ध्वनि प्रबंधन को लेकर भी विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं—
लाउडस्पीकर और साउंड सिस्टम का उपयोग निर्धारित समय और मानकों के भीतर ही किया जाएगा।
आयोजकों को बुजुर्गों, रोगियों और छात्रों की सुविधा का ध्यान रखने के निर्देश दिए गए हैं।
नियमों के उल्लंघन पर ध्वनि उपकरण जब्त किए जा सकते हैं।
कार्यक्रम आयोजन के लिए ऑनलाइन अनुमति अनिवार्य
लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में नव वर्ष-2026 के अवसर पर किसी भी प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन के लिए पूर्व अनुमति अनिवार्य की गई है।आयोजक लखनऊ पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट https://lucknowpolice.up.gov.in/पर जाकर ‘नागरिक सेवाएं’ सेक्शन में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
लखनऊ पुलिस की नागरिकों से अपील
लखनऊ पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे नव वर्ष का जश्न जिम्मेदारी और अनुशासन के साथ मनाएं। यातायात नियमों का पालन करें, अफवाहों से बचें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि या आपात स्थिति की सूचना तुरंत 112 पर दें।लखनऊ पुलिस का संकल्प है— “आपकी सुरक्षा, हमारा संकल्प।”आइए, मिलकर नव वर्ष-2026 को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और खुशियों से भरपूर बनाएं।
यह भी पढ़े : एएनटीएफ आगरा को बड़ी सफलता, दो करोड़ की हेरोइन के साथ नाइजीरियाई तस्कर गिरफ्तार
यह भी पढ़े : धर्म की रक्षा के लिए सिख गुरुओं का बलिदान सर्वोच्च: योगी
