एसएमयूपीन्यूज, लखनऊ ।आगामी नव वर्ष के मद्देनजर राजधानी लखनऊ में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। शहर में किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन ने सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। नए साल के जश्न के दौरान शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए राजधानी के प्रमुख इलाकों में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।

संवेदनशील स्थानों पर व्यापक चेकिंग अभियान चलाया

पुलिस कमिश्नर अमरेन्द्र कुमार सेंगर के निर्देश पर मंगलवार को लखनऊ के भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों, रेलवे स्टेशन, बस अड्डों, प्रमुख मॉल, धर्मशालाओं और हजरतगंज सहित कई संवेदनशील स्थानों पर व्यापक चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस टीमों ने पैदल गश्त कर संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली और उनसे पूछताछ की।

धर्मशालाओं में ठहरे लोगों के पहचान पत्रों की जांच की

हजरतगंज थाना क्षेत्र में इंस्पेक्टर विक्रम सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल ने डॉग स्क्वॉड, बम निरोधक दस्ता, स्पेशल स्क्वॉड, एलआईयू और क्राइम ब्रांच की टीमों के साथ संयुक्त रूप से सघन चेकिंग की। पुलिस ने होटल, लॉज और धर्मशालाओं में ठहरे लोगों के पहचान पत्रों की जांच की और उनके ठहरने के कारणों के बारे में जानकारी ली। चारबाग रेलवे स्टेशन से लेकर शहर के विभिन्न होटलों तक सुरक्षा व्यवस्था को विशेष रूप से मजबूत किया गया।

डीसीपी ट्रैफिक कमलेश दीक्षित खुद मैदान में उतरे

इधर, यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने और नियमों का सख्ती से पालन कराने के लिए डीसीपी ट्रैफिक कमलेश दीक्षित खुद मैदान में उतरे। मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे हजरतगंज चौराहे पर उन्होंने अपनी टीम के साथ वाहनों की चेकिंग की। इस दौरान दोपहिया वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस, आरसी और हेलमेट की जांच की गई।चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। पुलिस को देखकर कई वाहन चालक मौके से भागते नजर आए। अभियान के दौरान करीब 112 दोपहिया वाहनों को रोका गया, जिनमें लगभग 50 वाहन महिलाओं द्वारा चलाए जा रहे थे।

भविष्य में नियमों का पालन करने के निर्देश दिए गए

पूछताछ के दौरान कई महिलाओं ने हेलमेट न पहनने को लेकर अलग-अलग बहाने बनाए। कुछ मामलों में स्कूटी की डिग्गी में हेलमेट पाए गए, लेकिन वाहन चलाते समय उसे नहीं पहना गया था। ऐसे वाहन चालकों को कड़ी चेतावनी देते हुए भविष्य में नियमों का पालन करने के निर्देश दिए गए।पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नव वर्ष के दौरान शहर की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा। किसी भी तरह की लापरवाही या नियम उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े : ठंड ने बढ़ाई मुश्किलें, छात्रों-शिक्षकों को मिला अवकाश का तोहफा, अब 15 जनवरी को खुलेंगे स्कूल

यह भी पढ़े : इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के बाद बड़ा फैसला, जमानत मामलों में डिजिटल होगी पुलिस प्रक्रिया

यह भी पढ़े : एएनटीएफ आगरा को बड़ी सफलता, दो करोड़ की हेरोइन के साथ नाइजीरियाई तस्कर गिरफ्तार

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *