एसएमयूपीन्यूज, कानपुर। पेट और लीवर से जुड़ी बीमारियों से पीड़ित लोगों के लिए अच्छी खबर है। लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल के गैस्ट्रो और लीवर ट्रांसप्लांट विशेषज्ञ डॉ. विवेक गुप्ता अब कानपुर में सेवाएं देना शुरू कर रहे हैं। वे काकादेव स्थित मेडीहेल्प हॉस्पिटल में हर गुरुवार ओपीडी करेंगे।
यह लक्षण दिखे तो न करें नजरअंदाज
डॉ. गुप्ता ने बताया कि भागदौड़ भरी जिंदगी, अनियमित खानपान और बाहर के भोजन में रासायनिक तत्वों के कारण पेट और लीवर की बीमारियां बढ़ रही हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि लीवर की बीमारियों के शुरुआती लक्षण—भूख न लगना, पैरों में सूजन, पीलिया, सांस फूलना और पेट में पानी—नज़रअंदाज नहीं करने चाहिए। समय पर इलाज न मिलने पर लीवर ट्रांसप्लांट की जरूरत पड़ सकती है, जिसमें 20–25 लाख रुपये का खर्च और डोनर की आवश्यकता होती है।
गैस्ट्रो रोगों से पीड़ित मरीजों के लिए राहत साबित होगी
डॉ. विवेक गुप्ता उत्तर भारत के उन विशेषज्ञों में शामिल हैं जिन्होंने सैकड़ों जटिल लीवर ट्रांसप्लांट और हेपेटोबिलियरी सर्जरी सफलतापूर्वक की हैं। उन्होंने देश और विदेश के शीर्ष संस्थानों में उन्नत प्रशिक्षण प्राप्त किया है और लीवर की गंभीर बीमारियों और जटिल सर्जरी में व्यापक अनुभव रखते हैं।उनकी यह पहल लीवर और गैस्ट्रो रोगों से पीड़ित मरीजों के लिए राहत साबित होगी और कानपुरवासियों को विशेषज्ञ से सीधे परामर्श का अवसर प्रदान करेगी।
