एसएमयूपीन्यूज, लखनऊ । एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) को मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। एएनटीएफ टीम ने लगभग दो करोड़ रुपये की अवैध हेरोइन बरामद करते हुए एक शातिर तस्कर को गिरफ्तार किया है, जो भदोही जिले से हेरोइन खरीदकर मुंबई में फुटकर बिक्री कर मोटी कमाई करता था।एएनटीएफ टीम ने पकड़े गए तस्कर के कब्जे से 950 ग्राम अवैध हेरोइन, एक अर्टिगा कार, एक मोबाइल फोन और 550 रुपये नकद बरामद किए हैं। बरामद हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब दो करोड़ रुपये आंकी जा रही है।

मादक पदार्थ की खेप लेकर मुंबई जाने की फिराक में थे

एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स में तैनात उपनिरीक्षक चंदन पांडेय ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि एक व्यक्ति भदोही जिले से हेरोइन खरीदकर अर्टिगा कार के जरिए मुंबई सप्लाई करता है। गुरुवार को मुखबिर से सटीक सूचना मिली कि तस्कर वाराणसी जिले के मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के लहरतारा कस्बे में मौजूद है और मादक पदार्थ की खेप लेकर मुंबई जाने की फिराक में है।सूचना मिलते ही एएनटीएफ टीम सक्रिय हुई और मंडुवाडीह पुलिस के सहयोग से इलाके में घेराबंदी कर संदिग्ध अर्टिगा कार को रोका गया। तलाशी के दौरान कार से भारी मात्रा में अवैध हेरोइन बरामद हुई, जिसके बाद मौके से तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया।

तस्करी के इस नेटवर्क में अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच की जा रही

पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी ने अपना नाम लक्ष्मीकांत उपाध्याय, निवासी गणेश रायपुर गांव, थाना सुरियावां, जनपद भदोही बताया। आरोपी ने स्वीकार किया कि वह भदोही से हेरोइन खरीदकर मुंबई ले जाकर फुटकर में बेचता था। पुलिस के अनुसार, तस्करी के इस नेटवर्क में अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।एएनटीएफ अधिकारियों का कहना है कि गिरोह के अन्य सदस्यों, सप्लाई चैन और मुंबई कनेक्शन को लेकर पूछताछ जारी है। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़े : कोई न रहे परेशान, सरकार दे रही बिजली बिल में बड़ी राहत

यह भी पढ़े : युवा महिलाओं में बढ़ता स्तन कैंसर खतरा, देर से इलाज बन रहा जानलेवा

यह भी पढ़े : सीएम योगी का बड़ा बयान: यूपी में कोडीन कफ सिरप से कोई मौत नहीं

यह भी पढ़े : माघ मेला 2025 : डीजीपी राजीव कृष्ण ने भीड़ प्रबंधन और आपदा तैयारी पर दिया जोर

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *