एसएमयूपीन्यूज, लखनऊ । संभल जनपद के आगरा–मुरादाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। घने कोहरे और तेज रफ्तार के चलते एक कंटेनर ने बाइक सवार परिवार को टक्कर मार दी, जिसमें एक किशोर और महिला सहित चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे से इलाके में हड़कंप मच गया और परिजनों में कोहराम मच गया।
बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहा था परिवार
यह दर्दनाक घटना शुक्रवार रात करीब 8 बजे चंदौसी तहसील के बहजोई कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गांव खजरा के पास हुई। बताया जा रहा है कि बहजोई थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव निवासी सुरेश (35) अपनी पत्नी विमलेश (30), बेटे प्रतीक (15) और संजय (40) के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे। इसी दौरान आगरा–मुरादाबाद हाईवे पर घने कोहरे के बीच तेज रफ्तार कंटेनर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
एक साथ परिवार के चार लोगों की मौत से मचा कोहराम
टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार चारों लोग सड़क पर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहजोई भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।हादसे की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजन अस्पताल पहुंच गए। एक साथ चार लोगों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। अस्पताल परिसर में चीख-पुकार मची रही। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस ने शुरू की कंटेनर चालक की तलाश
इस संबंध में बहजोई कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संत कुमार ने बताया कि घने कोहरे और तेज रफ्तार के कारण कंटेनर की टक्कर से बाइक पर सवार एक किशोर और महिला सहित चार लोगों की मौत हुई है। पुलिस कंटेनर चालक की तलाश कर रही है और हादसे की जांच की जा रही है।स्थानीय लोगों का कहना है कि कोहरे के चलते हाईवे पर दृश्यता बेहद कम हो गई थी, बावजूद इसके भारी वाहन तेज रफ्तार से चल रहे हैं, जिससे लगातार हादसे हो रहे हैं। पुलिस ने वाहन चालकों से कोहरे के दौरान सतर्कता बरतने और धीमी गति से वाहन चलाने की अपील की है।
यह भी पढ़े : कोई न रहे परेशान, सरकार दे रही बिजली बिल में बड़ी राहत
यह भी पढ़े : मथुरा: यमुना एक्सप्रेस-वे पर कोहरे का कहर, 7 बसें व 3 कारें टकराईं, 13 की मौत
यह भी पढ़े : पंकज चौधरी उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष निर्वाचित, सीएम योगी ने जताया हर्ष
