एसएमयूपीन्यूज,गोरखपुर । जनता के हित को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भीषण ठंड और प्रतिकूल मौसम के बावजूद सोमवार को जनसेवा का संकल्प निभाया। गोरखनाथ मंदिर परिसर में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने स्वयं लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और त्वरित समाधान का भरोसा दिलाया।
घबराइए मत, सरकार हर समस्या का समाधान कराएगी: सीएम
महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन सभागार में आयोजित जनता दर्शन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने करीब 150 फरियादियों से सीधे संवाद किया। वह स्वयं कुर्सियों पर बैठे लोगों तक पहुंचे और एक-एक कर सभी की समस्याएं ध्यानपूर्वक सुनीं। मुख्यमंत्री ने कहा, “घबराइए मत, सरकार हर समस्या का समाधान कराएगी। सभी को भरपूर मदद मिलेगी।”मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि हर शिकायत का निस्तारण संवेदनशीलता, पारदर्शिता और समयबद्ध तरीके से किया जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी पीड़ित को न्याय के लिए भटकना नहीं चाहिए।
माफिया जबरन जमीन पर कब्जा कर रहा
जनता दर्शन में भूमि कब्जे की शिकायतों पर मुख्यमंत्री ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि यदि कोई दबंग या माफिया जबरन जमीन पर कब्जा कर रहा है तो उसके खिलाफ कठोरतम कानूनी कार्रवाई की जाए। गरीबों को उजाड़ने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा न जाए। जहां पैमाइश की आवश्यकता हो, वहां तत्काल पैमाइश कराकर विवाद का समाधान कराया जाए।पारिवारिक विवादों के मामलों में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि दोनों पक्षों से संवाद कर आपसी सहमति से समाधान की दिशा में पहल की जाए।
धन की कमी इलाज में बाधा नहीं बनेगी
इलाज के लिए आर्थिक सहायता मांगने पहुंचे लोगों को मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि धन की कमी इलाज में बाधा नहीं बनेगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अस्पताल से संबंधित इस्टीमेट प्रक्रिया शीघ्र पूरी कराकर शासन को भेजी जाए, ताकि मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से जरूरतमंदों को समय पर आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जा सके।
यह भी पढ़े : एएनटीएफ आगरा को बड़ी सफलता, दो करोड़ की हेरोइन के साथ नाइजीरियाई तस्कर गिरफ्तार
यह भी पढ़े : धर्म की रक्षा के लिए सिख गुरुओं का बलिदान सर्वोच्च: योगी
