एसएमयूपीन्यूज, लखनऊ । उत्तर प्रदेश में इस समय ठंड और कोहरे का डबल अटैक जारी है। शुक्रवार को पूरे प्रदेश में घना कोहरा छाया रहा, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। मौसम विभाग ने शनिवार के लिए 50 जिलों में अत्यधिक घने कोहरे का रेड अलर्ट और करीब 40 जिलों में शीतदिवस की चेतावनी जारी की है।

रविवार से प्रदेश में दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होंगे

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, रविवार से प्रदेश में दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होंगे। इनके असर से दिन के तापमान में लगभग 2 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है और कोहरे में आंशिक कमी आ सकती है, जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिल सकेगी।

उत्तराखंड से सटे जिलों में घने कोहरे के साथ सर्द हवाएं चलीं

शुक्रवार को वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर सहित दिल्ली और उत्तराखंड से सटे जिलों में घने कोहरे के साथ सर्द हवाएं चलीं। राजधानी लखनऊ समेत कई इलाकों में अधिकतम तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई। कोहरे के कारण आगरा, बरेली, कुशीनगर और गोरखपुर में दृश्यता शून्य तक पहुंच गई।

वहीं, बहराइच में दृश्यता 20 मीटर और अलीगढ़, फर्रुखाबाद में मात्र 30 मीटर तक रह गई, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित हुआ।मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने, अनावश्यक यात्रा से बचने और ठंड से बचाव के उपाय अपनाने की अपील की है। विशेषकर सुबह और रात के समय घने कोहरे को देखते हुए सावधानी बरतना आवश्यक है।

रेड अलर्ट वाले प्रमुख जिले

कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, कानपुर, लखनऊ, मेरठ, आगरा आदि।

शीतदिवस की चेतावनी वाले प्रमुख जिले

प्रतापगढ़, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अयोध्या, अंबेडकरनगर, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं आदि।

यह भी पढ़े : कोडीन सिरप केस पर योगी का बड़ा हमला, बोले– यूपी का हर माफिया सपा से जुड़ा, जांच में होंगे बड़े खुलासे

यह भी पढ़े : कोई न रहे परेशान, सरकार दे रही बिजली बिल में बड़ी राहत

यह भी पढ़े : मथुरा: यमुना एक्सप्रेस-वे पर कोहरे का कहर, 7 बसें व 3 कारें टकराईं, 13 की मौत

यह भी पढ़े : पंकज चौधरी उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष निर्वाचित, सीएम योगी ने जताया हर्ष

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *