एसएमयूपीन्यूज, लखनऊ । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने देश के विकास में योगदान देने वाली महान विभूतियों के योगदान को जानबूझकर कमतर करने का प्रयास किया, जबकि भाजपा सरकार ने डॉ. भीमराव आंबेडकर, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, अटल बिहारी वाजपेयी, पीवी नरसिम्हा राव, प्रणब मुखर्जी और भगवान बिरसा मुंडा जैसे महापुरुषों के योगदान को समान रूप से सम्मान दिया है। प्रधानमंत्री गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मशती महोत्सव के अवसर पर नवनिर्मित राष्ट्र प्रेरणा स्थल के लोकार्पण के बाद जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
प्रधानमंत्री ने इन सभी महापुरुषों को नमन किया
प्रधानमंत्री मोदी ने क्रिसमस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 25 दिसंबर का दिन दो महान विभूतियों—अटल बिहारी वाजपेयी और महामना मदन मोहन मालवीय—की जयंती का साक्षी है। इसी दिन महाराजा बिजली पासी की भी जयंती है। उन्होंने कहा कि यह संयोग ही था कि अटलजी ने वर्ष 2000 में महाराजा बिजली पासी के नाम से डाक टिकट जारी किया था। प्रधानमंत्री ने इन सभी महापुरुषों को नमन किया।
भारत को आत्मसम्मान और एकता का मार्ग दिखाया
मोदी ने कहा कि राष्ट्र प्रेरणा स्थल उस विचारधारा का प्रतीक है, जिसने भारत को आत्मसम्मान और एकता का मार्ग दिखाया। डॉ. मुखर्जी, पंडित दीन दयाल और अटलजी की प्रतिमाएं जितनी ऊंची हैं, उनके विचार उससे कहीं अधिक ऊंचे हैं। उन्होंने अटलजी की कविता “कदम मिलाकर चलना होगा” का उल्लेख करते हुए कहा कि यह स्थल हर नागरिक को राष्ट्र के लिए कार्य करने की प्रेरणा देता है।
श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने ‘एक देश, एक विधान’ का मंत्र दिया
प्रधानमंत्री ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने ‘एक देश, एक विधान’ का मंत्र दिया और उनकी सोच के अनुरूप ही अनुच्छेद 370 को समाप्त किया गया। पंडित दीन दयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से जमीन पर उतारा गया है, जहां बिना भेदभाव हर जरूरतमंद को लाभ मिल रहा है।प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने सुशासन को व्यवहार में उतारा। उनकी सरकार की टेलीकॉम नीति के कारण आज देश डिजिटल युग में आगे बढ़ा है। आज भारत मोबाइल और रक्षा उपकरणों का बड़ा निर्माता बन रहा है और उत्तर प्रदेश इसमें अग्रणी भूमिका निभा रहा है।
आज सभी प्रधानमंत्रियों व महापुरुषों को बराबर सम्मान दिया जा रहा
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि एक परिवार को ही देश की सारी उपलब्धियों का श्रेय देने की प्रवृत्ति को भाजपा सरकार ने बदला है। आज सभी प्रधानमंत्रियों और महापुरुषों को बराबर सम्मान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उन्हें गर्व है कि वे उत्तर प्रदेश से सांसद हैं और प्रदेश विकास की नई गाथा लिख रहा है।कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े : कोई न रहे परेशान, सरकार दे रही बिजली बिल में बड़ी राहत
यह भी पढ़े : युवा महिलाओं में बढ़ता स्तन कैंसर खतरा, देर से इलाज बन रहा जानलेवा
यह भी पढ़े : सीएम योगी का बड़ा बयान: यूपी में कोडीन कफ सिरप से कोई मौत नहीं
यह भी पढ़े : माघ मेला 2025 : डीजीपी राजीव कृष्ण ने भीड़ प्रबंधन और आपदा तैयारी पर दिया जोर
