एसएमयूपीन्यूज, लखनऊ । उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर के थाना नांगल क्षेत्र में नांगल हरिद्वार रोड पर देर रात में कार और डम्पर की टक्कर में माैलाना सहित चार लाेगाें की मौत हो गई। कार सवार लाेग एक दीनी जलसे में शामिल होने के बाद लौट रहे थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर दुर्घटना के कारणाें की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार राहतपुर खुर्द गांव में एक जलसा था जिसमें माैलाना कारी इकबाल प्रवचन करने आए थे। जलसे के बाद देर रात कुछ लाेग कारी इकबाल को छोड़ने राहतपुर से गांव सरायपुर छाेड़ने जा रहे थे। गांव जालपुर के निकट उनकी तेज रफ्तार कार आगे जा रहे डम्पर से टकरा गई।

दुर्घटना के बाद चालक डंपर छाेड़कर माैके से फरार

कार के एयरबैग्स नहीं खुलने से कार सवार माैलाना सहित चाराें लाेगाें की मौत हाे गई।हादसे की जानकारी होने पर ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्र हो गए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने माैके पर पहुंचकर कार से शवाें को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। मृतकों की पहचान सरायपुर निवासी माैलाना कारी इकबाल पुत्र कबीर अहमद और अशफाक पुत्र मुशब्बीर, अहशताम पुत्र अहसान और सलाहुद्दीन पुत्र मुमताज के रूप में हुई है। यह तीनाें गांव राहतपुर निवासी थे। दुर्घटना के बाद चालक डंपर छाेड़कर माैके से फरार हाे गया। पुलिस ने डम्पर को कब्जे में लेकर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है।

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसा, पिता-पुत्र समेत तीन की मौत

उत्तर प्रदेश में सुलतानपुर जिले के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सोमवार सुबह खड़े ट्रक में पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार टकरा गई। हादसे में पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेजकर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।

कार घने कोहरे के बीच पीछे से ट्रक में जा टकराई

जयसिंहपुर क्षेत्राधिकारी आर.के. चतुर्वेदी ने बताया कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सोमवार सुबह जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के सेमरी चौकी दरपीपुर के पास माइलस्टोन 142.9 किलोमीटर पर बिहार जा रही भूसा से लदे एक ट्रक का एक्सल टूट गया था। इसकी वजह से ट्रक सड़क पर खड़ा था। इसी दौरान लखनऊ से आजमगढ़ जा रही एक आर्टिका कार घने कोहरे के बीच पीछे से ट्रक में जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

कार में सवार अन्य छह लोगों का चल रहा इलाज

इस घटना में आजमगढ़ के सराय मीर थाना क्षेत्र के देवखर निवासी सिकंदर पुत्र हरिवंश और अजय पुत्र रामबली की मौके पर ही मौत हो गई। दोस्तपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने पर हरिवंश को भी मृत घोषित कर दिया गया। सिकंदर और हरिवंश दोनों पिता-पुत्र थे। कार में सवार अन्य छह लोगों का इलाज दोस्तपुर अस्पताल में चल रहा हैं, जबकि दो गंभीर रूप से घायल यात्रियों को अंबेडकर नगर अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दे दी। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *