एसएमयूपीन्यूज, लखनऊ । उत्तर प्रदेश में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी कर रहे गिरोह के खिलाफ एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) की ऑपरेशनल यूनिट बाराबंकी ने बड़ी कार्रवाई की है। लंबे समय से सक्रिय इस तस्करी गिरोह को पकड़ते हुए टीम ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया।
गांजा के साथ एक कार भी किया बरामद
पकड़े गए दोनों आरोपियों के पास से 81.824 किलोग्राम अवैध गांजा, एक अल्टो कार, मोबाइल फोन और 800 रुपये नकद बरामद किए गए। बरामद गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 41 लाख रुपये बताई जा रही है।एएनटीएफ के इंस्पेक्टर अयनुद्दीन ने बताया कि सूचना के आधार पर अल्टो कार में गांजा ले जा रहे तस्करों को जालौन जिले के उरई कोतवाली क्षेत्र स्थित इगलासपुर चौराहे के पास पकड़ लिया गया।
परिवार का अच्छा जीवन यापन करने के लिए चुना यह रास्ता
पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम अंकुर शिवहरे और श्याम शिवहरे बताया। ये दोनों सगे भाई हैं और उनके पास एक संगठित तस्करी गिरोह होने की जानकारी मिली है।अयनुद्दीन ने कहा कि दोनों आरोपियों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि परिवार का अच्छा जीवन यापन करने के लिए उन्होंने अपराध का रास्ता अपनाया। एएनटीएफ अब इस गिरोह में और लोगों की भागीदारी की जानकारी जुटा रही है।
यह भी पढ़े : एएनटीएफ आगरा को बड़ी सफलता, दो करोड़ की हेरोइन के साथ नाइजीरियाई तस्कर गिरफ्तार
यह भी पढ़े : धर्म की रक्षा के लिए सिख गुरुओं का बलिदान सर्वोच्च: योगी
