एसएमयूपीन्यूज,अयोध्या। रामनगरी अयोध्या आज भक्ति, श्रद्धा और धार्मिक उल्लास से सराबोर है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई महत्वपूर्ण गणमान्य व्यक्ति बुधवार को राम नगरी पहुंचे और श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र में आयोजित समारोह में भाग लिया।

राम मंदिर परिसर में जाकर रामलला के दर्शन किए

रक्षामंत्री ने हनुमानगढ़ी पहुंचकर हनुमान जी के दर्शन-पूजन किए। इसके बाद वह राम मंदिर परिसर में जाकर रामलला के दर्शन किए और मां अन्नपूर्णा मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण किया। इसके पश्चात उन्होंने राम मंदिर में चल रहे विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों में सक्रिय रूप से भाग लिया।यह अवसर भगवान श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ का है, जिसे प्रतिष्ठा द्वादशी के रूप में मनाया जा रहा है। इस वर्ष यह तिथि 31 दिसंबर के दिन पड़ी है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा 27 दिसंबर से शुरू हुए पाँच दिवसीय महोत्सव का मुख्य समारोह आज आयोजित किया गया।

राम मंदिर परिसर में रामचरितमानस के संगीतमय पाठ हुआ

अनुष्ठानों का संचालन जगद्गुरु मध्वाचार्य जी की देखरेख में किया जा रहा है। राम मंदिर परिसर में रामचरितमानस के संगीतमय पाठ, रामकथा प्रवचन, भजन-कीर्तन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का विशेष आयोजन किया गया है। साथ ही, अंगद टीला पर भव्य पंडाल बनाए गए हैं, जहां श्रद्धालु भक्ति और उल्लास में डूबे हुए हैं।ट्रस्ट के अधिकारियों के अनुसार, इस आयोजन का उद्देश्य श्रद्धालुओं को धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक रूप से जुड़ने का अवसर प्रदान करना है।

यह भी पढ़े : ठंड ने बढ़ाई मुश्किलें, छात्रों-शिक्षकों को मिला अवकाश का तोहफा, अब 15 जनवरी को खुलेंगे स्कूल

यह भी पढ़े : इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के बाद बड़ा फैसला, जमानत मामलों में डिजिटल होगी पुलिस प्रक्रिया

यह भी पढ़े : एएनटीएफ आगरा को बड़ी सफलता, दो करोड़ की हेरोइन के साथ नाइजीरियाई तस्कर गिरफ्तार

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *