एसएमयूपीन्यूज, लखनऊ । यातायात माह के दौरान लखनऊ ट्रैफिक पुलिस ने शहरभर में सख्त अभियान चलाते हुए नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर बड़ी संख्या में चालान की कार्रवाई की है। यातायात व्यवस्था में तैनात निरीक्षकों और उप-निरीक्षकों द्वारा रोजाना जागरूक किए जाने के बावजूद कई वाहन चालक नियमों की अनदेखी करते पाए गए, जिसके बाद विभिन्न चौराहों और तिराहों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया।
तीन सवारी बैठाने पर 78 वाहनों का हुआ चालान
जिले में संचालित इस अभियान के दौरान कुल 1319 चालान किए गए। इनमें सबसे अधिक 954 चालान दोपहिया वाहनों पर हेल्मेट न पहनने पर दर्ज किए गए, जो शहर में सुरक्षा नियमों के प्रति लापरवाही को साफ दर्शाते हैं। इसके अलावा 105 वाहन चालकों पर नो-पार्किंग का उल्लंघन, 25 मामलों में दोषपूर्ण नंबर प्लेट, तथा 9 वाहनों पर बिना बीमा के चलने की कार्रवाई की गई।ट्रैफिक पुलिस ने 32 चालान गलत दिशा में वाहन चलाने (रॉन्ग साइड) के खिलाफ और 78 चालान दोपहिया वाहनों पर तीन सवारी बैठाने के खिलाफ किए।
शहर वासियों से ट्रैफिक पुलिस की यह अपील
अभियान के दौरान किसी भी वाहन को सीज नहीं किया गया।डीसीपी यातायात कमलेश दीक्षित का कहना है कि अभियान का उद्देश्य लोगों को दंडित करना नहीं, बल्कि सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करना है। पुलिस ने शहरवासियों से अपील की है कि सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी यातायात नियमों का पालन करें और ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करें, ताकि दुर्घटनाओं और जाम की स्थिति से बचा जा सके।
यह भी पढ़े : कार में छिपाकर ले जा रहे थे 300 संरक्षित तोते, दो तस्कर गिरफ्तार
यह भी पढ़ें : पश्चिम बंगाल से ट्रैक्टर चोरी कर यूपी में बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार
यह भी पढ़े : सीएम योगी बोले, यूपी में ड्रग माफिया बख्शे नहीं जाएंगे
यह भी पढ़े : पीएम मोदी ने अयोध्या के राम मंदिर के शिखर पर किया ध्वजारोहण, आरएसएस सरसंघचालक भी मौजूद
